सार

Viral News in Hindi : कनाडाई टीचर लोया फ्रीडफिनसन का पंजाबी गाने पर डांस वायरल हो गया। छात्रों को पंजाबी डांस सिखाते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया। यूजर्स ने उनकी खूब तारीफ की।

Latest Viral News in Hindi: संगीत और नृत्य की कोई सीमा नहीं होती। यह काल और स्थान के अनुसार बना रहता है। कौन अन्य चिंताओं से मुक्त होकर संगीत में डूबकर नृत्य नहीं करना चाहता? सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ऐसा दृश्य देखकर खुशी मिलती है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक कनाडाई टीचर के पंजाबी गाने पर डांस करने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी खूब तारीफ की। एक दर्शक ने लिखा, 'उनके लिए बॉलीवुड तैयार है'। 

कनाडा में बिजनेस एंड मार्केटिंग ट्रेनिंग टीचर लोया फ्रीडफिनसन ने जब पंजाबी गायक अमरिंदर गिल के गाने वंजली वाजा पर डांस किया तो सोशल मीडिया देखता रह गया। कोर्स खत्म होने के बाद छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए किए गए डांस रिहर्सल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। 

View post on Instagram
 

एक्टिव8 नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया वीडियो पहले ही वायरल हो चुका है। इसके बाद कई लोग टीचर की तारीफ करते हुए सामने आए। बीसीआईटी कंज्यूमर बिहेवियर कोर्स में बच्चों के उत्सव प्रतियोगिताओं के हिस्से के रूप में, उन्होंने अपने छात्र प्रबनूर से कुछ पंजाबी नृत्य चालें सीखीं। लोया फ्रीडफिनसन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा। कई लोगों ने वीडियो का दूसरा भाग मांगा। कुछ लोगों ने तारीफ करते हुए कहा कि अब प्रतिस्पर्धा करने की कोई जरूरत नहीं है। आपने इसे जीत लिया है।