सार
वायरल न्यूज, Christmas 2024: आज यानि 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में क्रिसमस का पर्व सेलीब्रेट किया जा रहा है। ये व दिन होता है जब सांता क्लॉज बच्चों को गिफ्ट देने के लिए निकलते हैं। अब तो पूरी दुनिया में ये ट्रेंड चल पड़ा है कि जगह - जगह सांता का रूप धरकर लोग स्वांग रचाते हैं। कोई फनी मोमेंट बनाता है, तो कोई इसे फैशन और रील में प्रॉप की तरह इस्तेमाल करता है। यहां जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं, उसमें एक शख्स सांता क्लॉज की तरह गेटअप बनाकर राजस्थानी गाने पर झूमकर नाच रहा है। उसकी ये अदा किसी को भी दीवाना बना सकती है।
राजस्थानी गाने पर झूमकर नाचा सांता क्लॉज
@nirmohi_hu एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव की चौपाल जैसी जगह पर एक तख्त पर तीन लोग बैठे है, जो हारमोनियन, तबला बजाकर - जरा सो टेढ़ो हो जा बालमा, तोरो पल्लो लटके पर परफॉरमेंस दे रहे है....अब सबसे चैंकाने वाली बात ये है कि इस ठीक सामने एक शख्स जो कि पूरी तरह सांत क्लॉज का गेटअप बनाए हुए है वो इस गाने पर शानदार मूव्स दिखा रहा है। उसके ठुमके देख कोई भी उसका फैन बन सकता है।