सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ताबूत में पड़ी एक महिला अचानक आँखें खोल देती है। इस घटना से आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए।

वायरल न्यूज, viral video dead body opens eyes camera । सोशल मीडिया पर कई बार मुर्दा के जिंदा होने की खबरें वायरल होती रहती हैं। हालांकि ऐसे वीडियो विरले ही मिलते हैं। लेकिन इस बार जो क्लिप वायरल हो रही है। उसमें ऑन कैमरा मुर्दा ने आखें खोल ली । आसपास खड़े लोग अचानक से खौफ खा जाते हैं। कुछ तो यहां से भाग खड़े होता है। वहीं इस महिला के बच्चे जो थोड़ी देर पहले तक रो रहे थे, वो भी अचानक चीखने चिल्लाने लगते हैं.
 

शव ने खोली अचानक से आंखें

@DramaAlert एक्स अकाउंट पर शेयर एक वीडियो में एक महिला ताबूत के अंदर लेटी हुई है। इसके कांच के ऊपर मोमबत्ती और दूसरी चीजें रखी हुई हैं। बच्चे मम्मी करके रो रहे हैं । सभी लोग गमगीन नजर आ रहे हैं। वहीं अचानक से इस शव में हरकत होती है, वहीं ये महिला आंखें खोल लेती है। इसके बाद तो आसपास के लोगों के होश ही उड़ गए। एक महिला जो चमकीली ड्रेस पहने हुए है, वो ताबूत के अंदर लेटी हुई है। वहीं इस ताबूत पर उसकी फोटो औऱ मोमबत्ती रकई हुई हैं। अचानक ये महिला आंखे फाड़कर देखने लगती है। वहीं कुछ देर बाद आंखें बंद कर लेती है। ये वीडियो तेजी से वायरल होर रहा है।
 



इसके बाद इसी अकाउंट से एक औऱ वीडियो शेयर किया गया है। इसमें अब ये महिला इस ताबूत से चीखती- चिल्लाती हुई नजर आ रही है। इस दूसरे वीडियो के बाद लोगों को पूरा माजरा समझ में आ गया ।
 



दरअसल ये महिला प्रेंक कर रही थी। वहीं दूसरे वीडियो के बाद नेटीजन्स ने इसे गुड आइडिया बताया है। वहीं कुछ लोगों ने इस तरह के मजाक पर जमकर खरीखोटी सुनाई हैं।