सार
वायरल वीडियो में दावा है कि यहां अंतिम संस्कार के लिए भी शवों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। नोट : हम इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते।
ट्रेंडिंग डेस्क. साल के आखिरी पड़ाव में वो बुरी खबर आ ही गई जिसे पूरी दुनिया नहीं सुनना चाहती थी। कोरोना वायरस फिर से एक्टिव हो गया है और इस बार इसने चीन में पहले से ज्यादा तांडव मचाना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कोरोना का सबसे नया वेरिएंट बीएफ प्वाइंट सेवन (BF.7) चीन पर कहर बरपा रहा है। यहां कोविड मरीजों की संख्या हर दूसरे दिन दोगुनी हो रही और मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ गए हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे चीज के Xinxiang शहर का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में दावा है कि यहां अंतिम संस्कार के लिए भी शवों की वेटिंग लाइन है और अस्पतालों में शवों को रखने की जगह तक नहीं बची है।
चीन की उड़ानों पर प्रतिबंध की अपील
ट्विटर पर इस वीडियाे को समीत ठक्कर ने शेयर किया। जिसका कैप्शन है, 'Xinxiang शहर के फ्यूनरल रूम का दृश्य। उन्होंने इस कैप्शन के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को मेंशन करते हुए लिखा कि जल्द से जल्द चीन से आने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर देना चाहिए। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस डरावने वीडियो को देखकर यही बात कही। नोट : हम इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते। देखें वीडियो...
साइंटिस्ट का दावा, फिर मचेगी तबाही
बता दें कि चीन में कोरोना प्रतिबंध हटने के बाद और लोगों के लापरवाह होने के चलते एक बार फिर कोरोना फैल गया है। हर रोज 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच महामारी पर गहन अध्ययन करने वाले साइंटिस्ट एरिक फेगल-डिंग ने अनुमान लगाया है कि चीन में कोरोना की नई लहर नए साल में तबाही ला सकती है। एरिक के मुताबिक अगले तीन महीने चीन के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं और उसकी 60 प्रतिशत आबादी कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित हो सकती है। इससे लाखों मौतें होने का भी अनुमान है।
भारत सरकार एक्शन मोड में
चीन, जापान समेत दुनिया के कई देशों में खतरनाक रूप से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की एक अहम बैठक हुई। कोरोना पर आयोजित केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने इसे लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि हमें घबराने की नहीं बल्कि एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्हाेंने आगे कहा कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क जरूर पहनें। खासतौर पर ज्यादा उम्र वाले लोग बिना मास्क के भीड़ में न जाएं। डॉ. पाल ने लोगों से अपील की कि जिन्होंने अबतक बूस्टर डोज नहीं लगवाए हैं वे भी जल्द से जल्द बूस्टर लगवा लें जिससे कोरोना को फैलने से रोका जा सके।
यह भी पढ़ें : FIFA WORLD CUP ट्रॉफी में किसी को दिख रहा अखंड भारत तो को किसी को जीजस, लोग कर रहे ऐसे-ऐसे दावे