सार
वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये पिछले रविवार का है जब IPL 2023 के मैच में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को चिन्ना स्वामी स्टेडियम में हरा दिया था।
वायरल डेस्क. पिछले दिनों लोगों की अजीबोगरीब हरकतों की वजह से दिल्ली मेट्रो ट्रेंड में रही। वहीं अब बेंगलुरु मेट्रो का वीडियो वायरल हो रहा है। इसके वायरल होने की वजह हैं आरसीबी के फैंस। दरअसल, आरसीबी के फैंस ने पिछले दिनों मेट्रो ट्रेन में आरसीबी-आरसीबी के जोरदार नारे लगाए जिससे पूरी ट्रेन गूंज उठी। वीडियो वायरल होने के बाद इस पोस्ट पर IPL टीम RCB को लेकर मजेदार कमेंट्स भी आने शुरू हो गए हैं।
जानें क्या है पूरा मामला
इस वीडियो को @designerofdestiny नाम के पेज से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था। इसमें आईपीएल फ्रेंचाईजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के फैंस मेट्रो ट्रेन में चढ़कर जमकर नारे लगाते नजर आते हैं। वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये पिछले रविवार का है जब आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को चिन्ना स्वामी स्टेडियम में हरा दिया था। मैच जीतन के बाद आरसीबी के फैंस चिन्ना स्वामी स्टेडियम से मेट्रो स्टेशन तक हुड़दंग मचाते हुए पहुंचे। वहीं वायरल वीडियो में आरसीबी के दर्जनों फैंस के बीच मुंबई इंडियंस का एक फैन भी नजर आता है।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मेट्रो ट्रेन में ऐसी हरकत करने से RCB आईपीएल नहीं जीत जाएगी'। एक और यूजर ने लिखा, 'ऐसे लोगों के खिलाफ मेट्रो प्रशासन को एक्शन लेना चाहिए जिससे अन्य यात्रियों को परेशानी न हो'। वहीं एक यूजर ने आरसीबी के सपोर्ट में लिखा, 'आरसीबी के मैच का टिकट नहीं खरीद पाते वो लोग अब इस वीडियो पर ज्ञान दे रहे हैं।' देखें वायरल वीडियो...
यह भी देखें : अब दिल्ली मेट्रो के प्लेटफॉर्म का वीडियो वायरल, लड़की ने भोजपुरी गाने पर मचाया तहलका
अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…