सार
जब हमने रिवर्स सर्च किया तो पाया कि ये वायरल वीडियो 2012 का है। मैक्सिको में दुनियाभर के वैज्ञानिकों की एक टीम ने ये क्रैश टेस्ट कराया था।
वायरल डेस्क. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विमान जमीन पर क्रैश होता हुआ नजर आता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि क्रैश असली तो है पर इसे जानबूझकर कराया गया था। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर प्लेन क्रैश जानबूझकर क्यों कराया गया। आइए जानते हैं…
वैज्ञानिकों ने कराया था क्रैश टेस्ट
जब हमने रिवर्स सर्च किया तो पाया कि ये वायरल वीडियो 2012 का है। मैक्सिको में दुनियाभर के वैज्ञानिकों की एक टीम ने ये क्रैश टेस्ट कराया था। ये कोई डमी विमान नहीं बल्कि पूरी तरह से कार्य कर रहा एक बड़ा यात्री विमान था। इस विमान को क्रैश कराने के पीछे का मुख्य उद्देश्य यात्रियों के जीवित बचने की संभावना को जानना था। उस दौरान ये पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड भ किया गया था, जिसका कुछ हिस्सा सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह से वायरल किया जा रहा है।
इस विमान को कराया गया था क्रैश
रिवर्स सर्च में हमने पाया कि 2012 में कराए गए इस क्रैश टेस्ट में एक बोइंग 727 यात्री विमान का इस्तेमाल किया गया था। इस परीक्षण का वीडियो यूट्यूब चैनल ‘द प्लेन क्रैश’ के नाम से अपलोड किया गया था। इसे एक टीवी शो में भी दिखाया गया गया था जिसका नाम था क्यूरोसिटी। बता दें कि वायरल वीडियो को लोग काफी उत्सुकता के साथ देख रहे हैं और उसपर कमेंट भी कर रह हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘क्या भविष्य में ऐसे प्लेन बनाए जा सकते हैं जो यात्रियों की जान की 100 प्रतिशत की गारंटी दे सकें?’ एक और यूजर ने लिखा, ‘विमान में आगे बैठना खतरनाक होता है और मिडल में बैठना सबसे ज्यादा खतरनाक, क्योंकि विंग में ईधन भरा हुआ होता है। वहीं सबसे पीछे टेल में बैठना सबसे सुरक्षित होता है।’
अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…