सार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवक पोर्श 718 केमैन के एग्जॉस्ट से सिगरेट जलाने की कोशिश में खुद को घायल कर लेता है। यह घटना कार के साइलेंसर से निकलने वाली आग की वजह से हुई।

वायरल न्यूज, lighting cigarette from the silencer of Porsche 718 Cayman । इंस्टाग्राम पर एक वायरल वीडियो में एक युवा को पोर्श 718 केमैन ( Porsche 718 Cayman ) के साइलेंसर एग्जॉस्ट से सिगरेट जलाने की कोशिश करते हुए खुद को घायल कर लिया है। न्यू जनरेशन हमेशा कुछ नया करे के मूड में रहती है। हालांकि यदि काम खतरे का हो, तो हादसे की पूरी गुंजाइश बनी रहती है। ऐसा ही एक वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है।

कार के साइलेंसर से सिगरेट जलाने की कोशिश, हुआ हादसा

ऑनलाइन ध्यान खींचने ववाले एक वीडियो में देखा जा सकता है । एक सड़क पर यलो Porsche 718 Cayman कार खड़ी हुई है। इसका ड्राइवर गाड़ी को रेस देता है। हालांकि ब्रेक लगाने की वजह से कार आगे नहीं बढती, लेकिन एक्सीलरेटर बढ़ाने से उसके साइलेंसर जो एक एग्जास्ट के साथ पेयर किया गया है, उसमें से आग निकलती है। एक युवक इस आग से सिगरेट जलाने की कोशिश करता है। हालांकि आग इतनी तेजी से निकलती है कि वो इससे घायल हो जाता है।
 

सिगरेट जलाने के चक्कर में घायल हुआ युवक

asad_khan165 इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में रेसिंग येलो में पोर्श 718 केमैन के टेलपाइप के सामने एक युवक को सिगरेट पकड़े हुए दिखाया गया है। जैसे ही ड्राइवर कार स्टार्ट करता है, एग्जॉस्ट से आग की लपटें निकलती हैं, जिससे सिगरेट रखने वाला व्यक्ति जल जाता है। इस वीडियो को कैप्शन दिया गया था, "सिगरेट जलाने का बेहतर तरीका क्या है ? पीएस: मैं स्मोकिंग नहीं करता । धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।


 

View post on Instagram
 

 

वीडियो पर नेटिजन्स ने किए मजेदार कॉमेन्ट

इस वीडियो पर शानदार कॉमेन्ट किए गए हैं। एक यूजर ने क्लिप पर लिखा, अगली बार सिगरेट मुंह में रखकर जलाना। वहीं दूसरे ने कहा- आपको बॉडी का दूसरा पार्ट लगाकर देखना चाहिए था, तब पता चलता कितना जलता है।

ये भी पढ़ें- 

क्या सब्जी खरीदते समय आप भी करते हैं ये गलती, ऐसी चालाकी देखकर रह जाएंगे दंग