सार
इस श्ख्स ने कहा कि उसे अपने साथ हुए व्यवहार से काफी दुख पहुंचा। उसे इस बात का भी दुख है कि कॉर्पोरेट कल्चर में बॉस अजीब होते जा रहे हैं, इनमें इमोशंस नाम की चीजें नहीं होतीं।
वायरल डेस्क. कॉर्पोरेट दुनिया में मेडिकल लीव लेने पर मेडिकल सर्टिफिकेट या बिल्स मांगा जाना तो आम बात है पर चीन के हांगकांग में तो एक शख्स के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए। यहां एक शख्स ने परिजानों के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जाने के लिए ऑफिस से छुट्टी मांगी पर बॉस ने उसे हैरान कर देने वाला जवाब दिया।
बॉस ने मांगी कब्र की फोटो
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स ने चीन में आयोजित होने वाले चिन मिंग त्योहार के लिए बॉस से 12 दिन की छुट्टी मांगी थी। इस त्योहार में चीन के लोग अपने पूर्वजों की कब्रों पर जाकर साफ सफाई करते और उन्हें पूजते हैं। लेकिन ये शख्स तब दंग रह गया जब उसके बॉस ने प्रूफ के लिए उससे कब्र की तस्वीरें मांग लीं।
कॉर्पोरेट कल्चर में इमोशंस की जगह नहीं
इस शख्स ने फेसबुक के जरिए अपने बॉस की इस अजीबोगरीब हरकत के बारे में बताया। उसने कहा कि वह अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने के लिए छुट्टी चाहता था पर उसके साथ ऐसा व्यवहार हुआ। इस श्ख्स ने कहा कि उसे अपने साथ हुए व्यवहार से काफी दुख पहुंचा। उसे इस बात का भी दुख है कि कॉर्पोरेट कल्चर में बॉस अजीब होते जा रहे हैं, इनमें इमोशंस नाम की चीजें नहीं होतीं। वहीं इस रिपोर्ट में आगे कहा गया कि 3 साल बाद कई लोग कोविड पाबंदियों की वजह से अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने जा सकेंगे। इस शख्स के पोस्ट पर कई लोगों ने सहानुभूति जताई और इस्तीफा देने की सलाह दी।