पश्चिम बंगाल के नैहाटी जंक्शन पर, रील के लिए डांस कर रही एक लड़की भीड़ में एक महिला से टकराकर गिर गई। यह घटना प्लेटफॉर्म 3 पर हुई, जब लड़की अपने आसपास से बेखबर होकर डांस में मगन थी।

आजकल लोग कहीं भी और कभी भी रील्स बनाते दिख जाते हैं. इनमें से कई लोग तो अपने आसपास का भी ध्यान नहीं रखते. कभी-कभी, पब्लिक प्लेस पर इस तरह रील बनाना दूसरों को परेशान कर सकता है. रेलवे स्टेशन तो वैसे भी ज्यादातर भीड़ वाली जगह होती है, है ना? उस भीड़ के बीच डांस करने और रील बनाने से शायद दूसरों को गुस्सा आ सकता है. कुछ लोगों को इससे दिक्कत हो सकती है. और कभी-कभी तो कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी उम्मीद भी नहीं होती. ऐसा ही एक वाकया पश्चिम बंगाल के नैहाटी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर हुआ.

भीड़ भरे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर लोग ट्रेनों में चढ़ और उतर रहे थे. इसी बीच एक लड़की ने डांस करना शुरू कर दिया. लड़की ने मास्क पहना हुआ था. उसके चारों ओर लोग थे, लेकिन लड़की इन सब पर ध्यान दिए बिना अपने डांस में मगन थी. लोग उसे देखते हुए और अनदेखा करते हुए गुजर रहे थे. इसी बीच एक आदमी अनजाने में उससे टकरा भी जाता है.

Scroll to load tweet…

बात यहीं खत्म नहीं हुई, तभी वहां से एक महिला गुजरती हुई दिखती है. डांस कर रही लड़की उन्हें देख नहीं पाती. महिला भी लड़की पर ज्यादा ध्यान नहीं देती. इसके बाद महिला अनजाने में लड़की से टकरा जाती है और लड़की जमीन पर गिर जाती है. फिर वह धीरे-धीरे वहां से उठती हुई भी दिखती है. वीडियो को 'आंटी- 1, रील बनाने वाली लड़की -0' कैप्शन के साथ शेयर किया गया है. बहुत से लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया है. ज्यादातर लोगों ने इसे एक मजेदार घटना के तौर पर देखा.