सार
एयरपोर्ट पर लगेज टैग से फोन नंबर हासिल करके एक अजनबी ने लड़की को अजीब मैसेज भेजा। अमेरिका की रहने वाली कर्स्टन ने अपने टिकटॉक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके बताया कि एयरपोर्ट पर एक अनजान शख्स से अजीब मैसेज मिलने पर वह घबरा गई। नेट नाम के इस शख्स ने एयरपोर्ट पर उसके बैग के टैग से उसका नंबर हासिल किया और फिर मैसेज भेजा।
कर्स्टन ने एयरपोर्ट पर ही इस अजीबोगरीब घटना का वीडियो बनाया। एयरपोर्ट टर्मिनल से गुजरते हुए उसने वीडियो में बताया, "मैं एयरपोर्ट पर हूँ और मेरे साथ एक बहुत ही अजीब घटना घटी। मैं अपनी सीट पर बैठी थी, तभी मुझे यह मैसेज मिला।"
“हाय क्रिस्टन, मेरा नाम नेट है। मैंने तुम्हें देखा और मुझे लगा कि तुम बहुत खूबसूरत हो, इसलिए मुझे तुमसे बात करने का कोई तरीका ढूंढना पड़ा। मैंने तुम्हारे लगेज टैग पर तुम्हारा नंबर देखा और तुम्हें मैसेज करने का फैसला किया। मैं वादा करता हूँ कि यह जितना अजीब लग रहा है, उतना है नहीं! क्या तुम मुझे एक मौका दोगी?” कर्स्टन ने वीडियो में मैसेज पढ़कर सुनाया।
उसने बताया कि उस शख्स ने उसका नाम गलत लिया था, लेकिन उसे हैरानी इस बात की थी कि नंबर ढूंढकर मैसेज भेजने के बजाय वह सीधे उसके पास क्यों नहीं आया। कर्स्टन ने कहा कि नेट की इस हरकत से उसकी प्राइवेसी का उल्लंघन हुआ है क्योंकि बैग के टैग पर उसका पता भी था। उसने सवाल किया कि क्या गारंटी है कि नंबर और पता मिलने के बाद वह आगे उसे परेशान नहीं करेगा।
कर्स्टन ने बताया कि उसे उस शख्स के बारे में और कुछ नहीं पता और उसने एयरपोर्ट पर उसकी घूरती नज़रों को नज़रअंदाज़ कर दिया था। उसने यह नहीं बताया कि नेट ने उसे फिर से मैसेज किया या नहीं। दर्शकों ने भी कहा कि लगेज टैग से पता लीक होने का खतरा रहता है और इसका कोई खास समाधान नहीं है।