सार

बेंगलुरु में एक स्कूटर पर सवार दो युवतियों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती के कंधे पर तोता बैठा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

बेंगलुरु से अक्सर रोचक, अनोखे और अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। बेंगलुरु की व्यस्त ज़िंदगी और कभी न सुलझने वाला ट्रैफ़िक अक्सर इन वीडियोज़ में दिखाई देता है। ऐसा ही एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

राहुल जाधव नाम के यूज़र ने यह वीडियो एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट किया है। यह वीडियो व्यस्त सड़क का है। युवक ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि बेंगलुरु में कभी भी बोरियत नहीं होती। 

वीडियो में दो युवतियाँ एक स्कूटर पर जाती दिख रही हैं। दोनों ने हेलमेट नहीं पहना है। स्कूटर कई गाड़ियों के बीच से गुज़रता दिख रहा है। लेकिन, इस दृश्य को और भी दिलचस्प बनाता है, स्कूटी चला रही महिला के कंधे पर बैठा एक तोता। यही इस नज़ारे को लोगों के लिए कौतुहल का विषय बना देता है। 

इससे पहले भी बेंगलुरु के कई ऐसे रोचक वीडियो वायरल हो चुके हैं। ट्रैफ़िक में स्कूटर पर बैठकर लैपटॉप पर काम करते लोग, मीटिंग में शामिल होते लोग, सिनेमा हॉल में बैठकर काम करते लोग, ये सब इसके उदाहरण हैं।