सार
अपने धार्मिक विश्वास या विचारधारा से असहमत होने पर किसी दूसरे देश का नाम लेकर वहाँ जाने के लिए कहना आजकल आम बात हो गई है. इस तरह की बातों के पीछे यह भावना होती है कि जिस देश का नाम लिया जा रहा है, वह आपके देश से भी बदतर है और आप बस वहीं रहने लायक हैं. ऐसे ही एक अनुभव से गुजर रहे एक ब्रिटिश नागरिक ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिस पर यूजर्स ने कहा कि महिला देखने में भारतीय लग रही है. हालांकि, महिला की राष्ट्रीयता की पुष्टि नहीं हो पाई है.
ब्रिटिश नागरिक और डेंटिस्ट लंदन से मैनचेस्टर जाने वाली अवंती वेस्ट कोस्ट ट्रेन में सफर कर रहे थे, तभी उनके बगल वाली सीट पर बैठी एक महिला ने उनसे पैर हटाने को कहा. इसके बाद उसने उनसे मोरक्को या ट्यूनीशिया वापस जाने को कहा. महिला की अपमानजनक बातों से नाराज डॉक्टर ने अपने फोन का कैमरा ऑन कर महिला से पूछा कि उसने क्या कहा. यहीं से वीडियो शुरू होता है.
इसके बाद ब्रिटेन में जन्मे ब्रिटिश नागरिक ने पूछा कि उनके साथ इस तरह का नस्लभेद क्यों किया जा रहा है. उनका सवाल सुनकर महिला का चेहरा उतर जाता है, जो वीडियो में साफ दिख रहा है. फिर डॉक्टर ने महिला से उसकी राष्ट्रीयता पूछी, तो महिला ने कहा कि उसे उनसे बात नहीं करनी. इसके बाद डॉक्टर भावुक हो जाते हैं. तब महिला कहती है कि आप ही झगड़ा शुरू कर रहे हैं, जिस पर डॉक्टर कहते हैं कि यह तो आपने शुरू किया था. यह सब वीडियो में सुना जा सकता है. इस घटना का वीडियो टिकटॉक पर शेयर होते ही वायरल हो गया. यह वीडियो बाद में दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया गया.
वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने लिखा कि महिला देखने में भारतीय मूल की लग रही है. कुछ लोगों ने लिखा कि वह पाकिस्तानी है. हालांकि, महिला की राष्ट्रीयता की पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं, कई लोगों ने यह भी लिखा कि एक प्रवासी का दूसरे प्रवासी से अपने देश वापस जाने के लिए कहना अजीब लगता है. एक यूजर ने लिखा कि यह पुराने और नए प्रवासियों के बीच का झगड़ा है. एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो को एक ही दिन में साढ़े छह लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं.