सार
गिनीज बुक ने रविवार को डायना से बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है। पिछले साल गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने डायना को दुनिया में सबसे लंबे नाखून वाली महिला घोषित किया था।
वायरल डेस्क. आजकल गिनीज बुक पर कोई न कोई नया विश्व रिकॉर्ड देखने को मिल ही जाता है। लोग ये रिकॉर्ड्स बनाने के लिए किसी भी हद तक गुजर रहे हैं पर अमेरिका के मिनेसोटा में रहने वाली डायना आर्मस्ट्रॉन्ग ने जो किया वो विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए नहीं किया। डायना ने पिछले 22 साल से अपने हाथों के नाखून नहीं काटे और अब इनके दोनों हाथ के नाखूनों की कुल लंबाई 42 फीट 10 इंच से ज्यादा हो चुकी है, यानी एक स्कूल बस से भी ज्यादा। बता दें कि गिनीज बुक ने रविवार को डायना से बातचीत का एक वीडियो भी शेयर किया है।
इस वजह से नहीं काट नाखून
पिछले साल गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने डायना को दुनिया में सबसे लंबे नाखून वाली महिला घोषित किया था। इसके बाद डायना ने गिनीज बुक को बताया कि उन्होंने क्यों 22 साल तक नाखून नहीं काटे। दरअसल, डायना की बेटी की अस्थमा अटैक से अचानक मौत हो गई थी, इससे डायना को काफी सदमा लगा था। उन्होंने आखिरी बार अपनी बेटी के साथ ही नाखून काटे थे। इसी वजह से बेटी की मौत के बाद उन्होंने नाखून काटना ही बंद कर दिया।
लगता है कई लीटर नेल पॉलिश
डायना ने बताया कि उन्हें वैसे तो अपने नाखूनों की वजह से बहुत सी समस्याएं होती हैं पर उन्होंने इसे अपने जीवन का हिस्सा मान लिया है। उन्होंने ये भी बताया कि वे कैसे अपने इन नाखूनों की देखभाल करती हैं। डायना ने बताया कि उन्हें एक-एक नाखून पॉलिश करने में 10 घंटे का वक्त लगता है। वहीं सारे नाखून पॉलिश करने के लिए उन्हें कई लीटर नेल पॉलिश भी लगता है। डायना कहती हैं कि अपनी बेटी की याद में जो भी उन्होंने किया है, उसे देखकर उनकी बेटी को खुशी मिलती होगी।
यह भी देखें : तीन सींग वाले सांड ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, वीडियो देखकर यकीन करना मुश्किल