- Home
- Viral
- World Cancer Day : महिलाओं को लेफ्ट ब्रेस्ट में ही होता है सबसे ज्यादा कैंसर, जानें कैंसर से जुड़े 7 ऐसे फैक्ट्स जो आपने शायद पहले न सुने हों
World Cancer Day : महिलाओं को लेफ्ट ब्रेस्ट में ही होता है सबसे ज्यादा कैंसर, जानें कैंसर से जुड़े 7 ऐसे फैक्ट्स जो आपने शायद पहले न सुने हों
महिलाओं को बायीं ब्रेस्ट में सबसे ज्यादा होता है कैंसर तो वहीं अफ्रीकी चूहे के शरीर पर बनने वाले द्रव्य से बन सकती है कैंसर की दवा। जानें कैंसर से जुड़े ऐसे 7 रोचक तथ्य।
17

Image Credit : Getty
मिस्त्र में सबसे पहले कैंसर का वर्णन 1600 बीसी में एडविन स्मिथ पैपरिस (प्राचीन चिकित्सा पर एक दस्तावेज) में देखने को मिलता है। उस दौर में फायर ड्रिल नामक टूल से ब्रेस्ट में मौजूद ट्यूमर को निकाला जाता था। हालांकि, उस दौर में भी ये उल्लेख मिलता है कि कैंसर लाइलाज है।
27
Image Credit : Getty
कैंसर शब्द लेटिन शब्द क्रैब यानी 'केंकड़ा' से लिया गया है।
37
Image Credit : Getty
पूरे विश्व में लोगों को धूम्रपान से जितना फेफड़े का कैंसर होता है, उससे कई ज्यादा इंडोर टैनिंग से होता है। इंडोर टैनिंग एक तरह की कॉस्मेटिक टैनिंग है, जिसमें लोग एक मशीन के अंदर लेटकर अपनी चमड़ी के रंग को परिवर्तित कराते हैं।
47
Image Credit : Getty
शोधकर्ताओं के मुताबिक पूरे विश्व में 50 प्रतिशत कैंसर को रोका जा सकता है और हर साल इससे होने वाली 25 से 35 लाख मौतें भी रोकी जा सकती है। बशर्ते कैंसर होने की वजह का सही समय पर पता लगाकर उसे रोका जाए।
57
Image Credit : Getty
कैंसर अकेली एक बीमारी नहीं है। यह 200 अलग-अलग प्रकार से हो सकता है।
67
Image Credit : Getty
अफ्रीका में पाए जाने वाले नेकेड मोल रैट (चूहे की एक प्रजाति) के शरीर पर एक ऐसा द्रव्य बनता है, जिससे कैंसर रुक जाता है। भविष्य में इस द्रव्य से कैंसर की दवाईयां बन सकती हैं।
77
Image Credit : Getty
महिलाओं के शरीर में बायीं ब्रेस्ट में कैंसर होने की संभावना दायीं ब्रेस्ट से 10 प्रतिशत ज्यादा होती है। इतना ही नहीं शरीर के बायीं ओर मेलानोमा (एक तरह का स्किन कैंसर) होने की संभावना भी ज्यादा होती है। साइंटिस्ट्स के मुताबिक ये एक खास वजह से होता है, जिसपर रिसर्च जारी है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News
Latest Videos