२०२४ में वायरल हुए मीम्स की यादें ताज़ा करें! अनिरुद्धाचार्य से लेकर 'अहा टमाटर' तक, ये मीम्स रहे साल भर चर्चा में।

Year Ender 2024, Top Viral Memes : 2024 खत्म होने में 2 हफ्तों से कम का समय बचा है। यदि पीछे पलटकर देखें तो कई सारे मीम्म ने लोगों को एंटरटेन किया । अहा टमाटर बड़े मजेदार जैसे 10 वायरल मीम्म के बारे में हम आपको बता रहे हैं। साल 2024 में मोबाइल का क्रेज बरकरार रहा, वहीं अब शॉर्ट रील ने खूब जोर पकड़ा। खुद को प्रमोट करने के लिए यूजर्स ने जमकर मीम्स बनाए, जो खूब वायरल हुए ।

साल 2024 में छाए रहे अनिरुद्धाचार्य 

कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य तो साल 2024 में खूब सुर्खियों में रहे, वे जिस तरह से पत्नियों को पति का सम्मान करने की सला हदेते हैं, इस पर खूब रील्स और मीम्स बनाए गए।

View post on Instagram

अहा टमाटर बड़े मजेदार…पोयम पर बने मीम्म

​नर्सरी और केजी के बच्चों की पोयम ‘अहा टमाटर बड़े मजेदार’ ने तो साल 2024 को खास बना दिया। जैसे ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार है वैसे अब भारत में अहा टमाटर का क्रेज दिखाई दिया।

View post on Instagram

दिलजीत दोसांझ ने कहा- ये किसी के बाप का हिंदुस्तान नहींपंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का पूरे देश में लाइव कॉन्सर्ट दिल-लुमिनाटी खूब चर्चाओं में रहा। शराब को प्रमोट करने के लिए उनपर खूब मीम्म बनाए गए। वहीं किसी के बाप का हिंदुस्तान नहीं है, वाला वीडियो तो खूब वायरल हुआ । 

Scroll to load tweet…

कॉर्न पकाने का पेशेंस…12 करोड़ व्यूज

मक्के से पॉपकॉर्न बनना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन एक दाने को पूरी शिद्दत से पकाये जाने का वीडियो खूब देखा गया । वहीं इतना धेर्य रखने के लिए लोगों ने खूब मीम्स भी बनाए। इसे 12 करोड़ व्यूज मिले हैं।

View post on Instagram

 मछली पानी में गई छपाक…8 करोड़ व्यूज

दोस्तों का ग्रुप में बैठकरकोई फनी गेम खेलना अब बहुत विरली घटना हो गई है। लेकिन साल 2024 में कुछ युवकों ने इसकी शानदार वापसी कराई है। मछली गेम ने लोगों टेंशन भरी लाइफ में बेहद सुकून दिया है।

View post on Instagram

सीट पर जगह के लिए झगड़ा

​मेट्रो में सीट के लिए झगड़ा तो पूरे साल सोशल मीडिया पर छाया रहा । वहीं बस में सीट लेकर हुई कहासुनी का वीडियो ने तो आग लगा दी। दो बुजुर्ग शख्स की बीच की इस लड़ाई ने खूब मीम्स बनवाए।

View post on Instagram

बच्ची की जिद ने बटोरी तारीफें

​बच्चों को ब्यूटी पार्लर ले जाए तो क्या होता है, ये रील एक सबक देती है। बच्ची की सिंदूर लगाने की जिद ने लोगों को खीब प्रभावित किया है।

View post on Instagram

Good morning pineapple…सॉन्ग

​​सरदार जी ने बहुत कैजुअली अंदाज में ‘गुड मॉर्निंग पाइनएप्पल’ सॉन्ग गायाा था, लेकिन उनका सुर,लय और ताल लोगों को पसंद आ गई।

View post on Instagram


पीटी ऊषा बन गई लड़की

​बॉलीवुड गाने पर बनाई गई रील्स ययदि वायरल हो जाए तो उसपर खूब मीम्स भी बनने लगते हैं। मोबाइल का कैमर ऑन करके जिस रफ्तार से ये लड़की भागी थी, उसने लोगों को एक नया सब्जेक्ट दे दिया था।

View post on Instagram



बदो बदी वायरल सॉन्ग...

ओए होए बदो-बदी सॉन्ग ने 2024 में धूम मचाए रखी। इंस्टा पर रील बनाने वालों इसे हाथों- हाथ लिया है।

Scroll to load tweet…