सार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने असाल्ट राइफल का निरीक्षण किया। योगी ने 'नो योर आर्मी' प्रोग्राम में हिस्सा लिया। इस दौरान सेना के हथियार के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 'नो योर आर्मी'  कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान सीएम योगी आदित्यानाथ भी पहुंचे थे। योगी ने सेना के अफसरों से हथियारों के बारे में जानकारी लेने के साथ कई हथियारों पर भी हाथ आजमाया। योगी ने सेना के जवानों की प्रयोग की जाने वाली असॉल्ट राइफल लेकर निशाना भी साधा। योगी की राइफल के साथ फोटो और वीडियो अब जमकर वायरल हो रही है। 

तीन दिनों तक है नो योर आर्मी कार्यक्रम
सेना की ओर से आयोजित किया गया 'नो योर आर्मी" प्रोग्राम तीन दिन चेलगा। इस कार्यक्रम का उद्धेश्य सेने के टैंक, तोपों और हाइटेक हथियारों का प्रदर्शन करना है। देशवासी सेना की ताकत को पहचान सकें और जान सकें कि इंडियन आर्मी के स्तर में लगातार किस प्रकार सुधार हो रहा है।

योगी ने कही ये बात
एक्स पर वायरल वीडियो में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि नो योर आर्मी कार्यक्रम के जरिए देश के युवाओं को भारतीय सेना की क्षमता और उनके शौर्य और पराक्रम को समझने का मौका मिलेगा। इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे और सेना के इस गौरव को अपने दिलों में महसूस करें। 

देश में 100 सैनिक स्कूल खुलेंगे
सेना के मध्य कमान में आयोजित कार्यक्रम में सिख रेजीमेंट ने अपने शौर्य और कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। ऐसा पहली बार हुआ है जब देश की राष्ट्रीय राजधानी के बाहर नो योर आर्मी फेस्टिवल आयोजित किया गया है। देश में 100 सैनिक स्कूल बनाए जा रहे हैं। इनमें 16 स्कूल लखनऊ में ही खोले जाने हैं।  

देखें वीडियो