इस घटना का वीडियो पास के घर में लगे एक कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बहादुर रिया बाइक सवार बदमाशों पर झपट पड़ी और दोनों को रोड पर पटक दिया।

ट्रेंडिंग डेस्क. मेरठ के लालकुर्ती छोटा बाजार में एक बुजुर्ग महिला की कान की बाली लूटकर भाग रहे लुटेरों को उनकी पोती ने गजब का सबक सिखाया। दरअसल, शनिवार शाम को बाजार से संतोष अग्रवाल अपनी पोती रिया के साथ लौट रहीं थीं। तभी उनका पीछा करते हुए बाइक सवार दो बदमाशों ने कान के कुंडल छीन लिए। जैसे ही बदमाशों ने कान के कुंडल छीने, पोती रिया बदमाशों पर टूट पड़ी।

बदमाशों को सड़क पर पटका

इस घटना का वीडियो पास के घर में लगे एक कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बहादुर रिया बाइक सवार बदमाशों पर झपट पड़ी और दोनों को रोड पर पटक दिया। इसके बाद एक बदमाश ने रिया पर हमला किया लेकिन वो पीछे नहीं हटी। रिया ने भी बदमाश को जोरदार थप्पड़ मारा। इस दौरान दूसरा बदमाश फिर बाइक चालू करके भागने की कोशिश करने लगा लेकिन रिया ने पूरी ताकत से दोनों को पकड़े रखा, जिससे रिया भी कुछ दूर तक घिसटती चली गई। 

Scroll to load tweet…

दोनों बदमाश हुए गिरफ्तार, एक को लगी गोली

इस घटना में बदमाश भागने में सफल हो गए, लेकिन रिया की बहादुरी का ये वीडियो वायरल हो गया। मेरठ पुलिस के मुताबिक घटना के 6 घंटे बाद शनिवार रात को दोनों बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के बाद बदमाशों को बुचड़ी रोड के पास घेर लिया गया, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी थी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें : YEAR ENDER 2022 : दुनिया के सबसे लंबे इंसान 'सुल्तान' की ये तस्वीरें इस साल रही सुर्खियों में

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...