सार
आजकल लोग ऑनलाइन शॉपिंग पसंद करते हैं। दुकान जाकर सामान खरीदने की बजाय घर बैठे सामान बुक करना ज़्यादा आसान लगता है। कपड़े, घर का सामान ही नहीं, अब सब्जी, दूध जैसी रोज़मर्रा की चीज़ें भी आप ऑनलाइन मँगवा सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए कई ऑफर देती रहती हैं। खाने-पीने की चीज़ों पर डिस्काउंट के विज्ञापन अक्सर दिखाई देते हैं। डिस्काउंट देखते ही ज़रूरत हो या ना हो, लोग खरीददारी करने लगते हैं। लेकिन कहा जाता है कि डिस्काउंट के नाम पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स धोखाधड़ी भी करती हैं। अब एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें एक यूजर ने जैप्टो के ऑफर के बारे में बताया है। साथ ही लिखा है कि मुझे कैलकुलेशन समझ नहीं आ रहा, कृपया बताएं। जैप्टो यूजर की रेडिट पोस्ट वायरल हो गई है। इस शख्स ने खरीदारी पर भारी डिस्काउंट पाया, लेकिन वही बिल उसे कंफ्यूज कर रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट? : पोस्ट के अनुसार, जैप्टो पर शख्स ने 112 रुपये वाले दो 1 लीटर अमूल ताज़ा टोंड फ्रेश मिल्क पैक खरीदे। दूध के साथ 499 रुपये वाला टाइप सी केबल (60W) भी खरीदा। इस पर 19 रुपये का डिस्काउंट मिला।
दोनों सामान की कुल कीमत और जीएसटी मिलाकर 611.31 रुपये हुई। लेकिन डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 231.31 रुपये कर दी गई। प्रोमो वाउचर के नाम पर 100 रुपये कम किए गए। हैंडलिंग चार्ज 27.99 रुपये से घटाकर 11.99 रुपये कर दिया गया। प्रोसेसिंग फीस, बारिश का चार्ज और डिलीवरी चार्ज नहीं लगाया गया। इसे जीरो कर दिया गया। सब मिलाकर जैप्टो ने 145.29 रुपये का बिल बनाया।
यह सब लिखकर शख्स ने कहा, मुझे समझ नहीं आ रहा कि बिल इतना कैसे आया। यूजर्स ने ग्रोसरी का हिसाब लगाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, कंपनियां ग्राहकों को दिखाती हैं कि हम बहुत डिस्काउंट दे रहे हैं, जबकि असल में वो कुछ नहीं करतीं। एक अन्य यूजर ने लिखा, बारिश का चार्ज तो हास्यास्पद है। एक और यूजर ने लिखा, कंपनी ने ऑक्सीजन, फ्रिज, बर्फ का कोई चार्ज नहीं लिया, यह खास बात है। कई लोगों ने हिसाब सुलझाने की कोशिश की। एक यूजर ने लिखा, धूप का बिल भी लग सकता है, इसे नकारा नहीं जा सकता। कुछ लोगों ने पूछा, सी केबल की कीमत जैप्टो पर 19 रुपये नहीं, 199 रुपये है। आपको 19 रुपये में कैसे मिली? यह पहली बार नहीं है जब किसी ऑनलाइन कंपनी का बिल वायरल हुआ है।