सार
वायरल न्यूज, zomato delivery boy viral video swiggy vs zomato food delivery : ज़ोमैटो और स्वीगी दोनों ही फूड डिलीवरी कंपनियां हैं। लाखों कस्टरमर हर दिन इन दोनों कंपनियों के जरिए फूड ऑर्डर करते हैं। इसमें टाइम मैनेजमेंट सबसे अहम होता है। इसके लिए डिलीवरी बॉय को खरीखोटी भी सुनने को मिलती है। लेकिन यदि कोई कस्टमर जल्दी फूड लाने पर ईनाम की राशि ऑफर करें, तो ये थोड़़ी डिफरेंट बात हो जाती हैं। उससे भी ज्यादा असर तब होता है, जब कोई डिलीवरी बॉय ऐसी किसी पुरस्कार री राशि लेने से इंकार कर दे ।
फूड ऑर्डर करने वाली युवती ने रखी ईनाम राशि
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने नेटीजन्स का अटेंशन खींचा है। dk_editz._ इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो क्लिप में एक महिला को ज़ोमैटो डिलीवरी एजेंट को 500 रुपये का पुरस्कार देते हुए दिखाया गया है, जो स्विगी के डिलीवरी बॉय से पहले फूड लेकर आया था। महिला ने बताया कि, उसने दोनों ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप से एक ही टाइम पर खाना ऑर्डर किया, यह देखने के लिए कि कौन पहले आता है। विनर को पुरस्कार के रूप में '500 रुपये' देने का फैसला किया था। इस युवती ने क्लियर किया कि चूंकि ज़ोमैटो के एजेंट ने सबसे पहले उसे कॉल किया था, इसलिए उसने उसे विनर घोषित करने का फैसला किया। हालाँकि, आगे जो हुआ उसने नेटीजन्स को प्रभावित किया है।
ज़ौमेटो डिलीवरी बॉय का मुरीद हुए इंटरनेट यूजर्स
दरअसल ज़ौमेटो डिलीवरी बॉय ने विनिंग अमाउंट लेने से इनकार कर दिया, वहीं उसकी बातों ने लोगों का दिल जीतत लिया। इस युवक ने अपनी ईनाम की धनराशि स्वीगी डिलीवरी बॉय को दे देने की रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि वो तो अभी बैचलर है। उसकी ज्यादा जरुरतें नहीं है। शायद स्वीगी डिलीवरी बॉय को इसकी ज्यादा जरुरत हो। इस पर नेटीजन्स ने युवक की ऑनेस्टी की जमकर तारीफ की है।