सार

कास्टिंग काउच एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का ऐसा काला सच है, जिसका सामना कई स्टार्स को अपने संघर्ष के दिनों  में करना पड़ा है। अब एक्ट्रेस अंजलि अरोड़ा ने जो खुलासा किया है, वह चौंकाने वाला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बेइन्तहा' (Beintehaa) जैसे सीरियल में नजर आई एक्ट्रेस और सिंगर अंजलि कपूर (Anjali Kapoor) ने एक हालिया बातचीत के दौरान अपना कास्टिंग काउच का अनुभव साझा किया। उनकी मानें तो इसी एक वजह के चलते उन्होंने खुद को एक्टिंग से सिंगिग पर शिफ्ट कर लिया। अंजलि ने इस दौरान यह भी कहा कि अगर कोई एक्टर कमियों के कारण कोई रोल रिजेक्ट कर देता है तो उसे सही माना जाता है, लेकिन अगर कोई एक्ट्रेस कास्टिंग काउच के चलते रोल रिजेक्ट करती है तो उसे गलत कहा जाता है।

मैंने कास्टिंग काउच का अनुभव किया : अंजलि 

अंजलि ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, "मैंने कास्टिंग काउच का अनुभव किया है और यह भी एक वजह है, जिसकी वजह से मैंने अपने कदम एक्टिंग से हटकर सिंगिंग की दुनिया की ओर बढ़ा लिए। क्योंकि मैं इस तरह की चीजों का सामना नहीं करना चाहती थी। आज के समय में यह आम बात हो चुकी है। अगर आप सहमत नहीं होते हैं तो कोई और काम करने के लिए तैयार हो जाएगा। अगर एक्टिंग के मामे में आपमें कोई कमी है तो रंग रूप के आधार पर आपको ख़ारिज किया जाना ठीक है। लेकिन अगर कास्टिंग काउच के चलते आपका रिजेक्शन हो रहा है तो वह सही नहीं है।"

रिजेक्शन के चलते मानसिक रूप से टूट गई थीं

अंजलि ने इस दौरान उस घटना को भी याद किया, जिसके चलते उनके हाथ से शो छिन गया था। उनके मुताबिक़, उन्होंने इतने रिजेक्शन झेले हैं कि वे मानसिक रूप से टूट गई थीं। बकौल अंजलि, "मैंने इसका (कास्टिंग काउच) सामना किया, जिसके बाद मैं हताश हो गई थी। अगर मैं बिना किसी आपत्ति के वो शो कलर लेती तो मैं आज एक जानी-मानी एक्ट्रेस होती। और यह एक जाना-माना शो था, लेकिन मैं उसका नाम नहीं लेना चाहती। मुझे लगता है कि यह आपको मानसिक रूप से तोड़ देता है। मुझे लगता है कि कई लड़कियों ने इसे झेला है। कुछ इसके बारे में बात नहीं करतीं और कुछ बात करती हैं और इसके परिणाम भी झेलती हैं। लेकिन हां, कुछ इसका सामना करने के बाद इसलिए इसके खिलाफ खड़ी नहीं होतीं, क्योंकि उन्हें भविष्य में काम नहीं मिलेगा।"

एक्टिंग की जगह सिंगिंग को चुनने की असली वजह

इसी बातचीत में अंजलि ने एक्टिंग की बजाय सिंगिंग को चुनने की दूसरी वजह भी बताई। उन्होंने बताया कि एक्टिंग का फील्ड काफी अनिश्चित है, जहां उम्र काफी मायने रखती है। यही तय करती है कि कि उन्हें किस तरह की भूमिका मिलनी है। वे कहती हैं, "लेकिन सिंगिंग में आपकी आवाज़ अंत तक आपको नहीं छोड़ती है। इसलिए मैंने इस रास्ते पर चलने का फैसला लिया। रिजेक्शन झेलने के बाद मैं डिप्रेशन में भी चली गई थी और कुछ चीजों की डिमांड थी, जिनके बारे में मुझे लगा कि मैं इन्हें पूरा नहीं कर पाऊंगी।"

कई सीरियल्स में दिख चुकीं अंजलि कपूर

अंजलि कपूर ने 'बेइन्तहा' के अलावा 'एन इनकंप्लीट मिशन' और 'फार्महाउस' जैसे सीरियल्स में भी काम किया है। उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज के जरिए भी दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई है।

और पढ़ें...

2022 में इन 8 स्टार्स की हुई बॉलीवुड में एंट्री, 2 को छोड़कर सबका हुआ बुरा हाल

'RRR' के डायरेक्टर राजामौली ने बताई हिंदी फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह, सफलता का मंत्र भी साझा किया

कपिल शर्मा ने धूमधाम से मनाया बेटी अनायरा का जन्मदिन, देखें सेलिब्रेशन की 8 CUTE PHOTOS

वैष्णों देवी पहुंचे शाहरुख़ खान के माथे पर दिखा तिलक, VIRAL PHOTO देख लोगों ने किए ऐसे कमेंट