सार

माहिरा से सिद्धार्थ को फ्लर्टिंग करता देख फैंस के लिए काफी सरप्राइजिंग है। वो, सिद्धार्थ से कहती हैं कि अब वो उन्हें अच्छे लगने लगे हैं।

मुंबई. सलमान द्वारा होस्ट किए जा रहे टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस में हर दिन कोई ना कोई नया ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहा है। शो में इन दिनों गेम पलटती दिखाई दे रही है। जहां घर के दो पक्के दोस्त हुआ करते थे सिद्धार्थ और आसिम आज वो ही एक-दूसरे के जानी दुश्मन बने हुए हैं। वहीं, माहिरा और देवालीना सिद्धार्थ के दुश्मन हुआ करते थे आज वो उनके साथ फ्लर्टिंग करते दिखाई दे रहे हैं। 

माहिरा शर्मा के होंठों की सिद्धार्थ ने की तारीफ 

दरअसल, बुधवार को टेलिकास्ट हुए बिग बॉस के एपिसोड में टीवी सीरियल 'नागिन 3' फेम एक्ट्रेस माहिरा शर्मा के होठों की तारीफ करते दिखे। इससे पहले एक्ट्रेस ने भी वीकेंड के वॉर में सलमान के सामने सिद्धार्थ की तारीफ करते दिखी थीं। अब घर में सिद्धार्थ माहिरा और देवोलीना को देखने के बाद लग रहा है कि घर का माहौल अब बदल जाएगा। इतना सबकुछ होने के बाद तो इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है शो में जो ग्रुपिज्म था वो टूट गया है। आसिम से लड़ाई के बाद पारस और माहिरा सिद्धार्थ के सपोर्ट में खड़े हो गए हैं। माहिरा बार-बार सिद्धार्थ को छेड़ते हुए भी नजर आईं। वे कहती दिखीं कि उनकी फैमिली में इंफेक्शन हो गया है इसलिए वो माहिरा की फैमिली में आ जाएं।   

माहिरा ने सिद्धार्थ से पूछा था सवाल 

माहिरा से सिद्धार्थ को फ्लर्टिंग करता देख फैंस के लिए काफी सरप्राइजिंग है। लेकिन माहिरा, सिद्धार्थ से अपने होंठों की तारीफ करवाती हैं। वो, सिद्धार्थ से कहती हैं कि अब वो उन्हें अच्छे लगने लगे हैं। इसके बाद एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ से पूछा कि उन्हें उनके होंठ कैसे लगते हैं? तो ऐसे में उन्होंने जवाब दिया, बहुत प्यारे हैं। ऐसे होंठों के लिए लड़कियां सर्जरी कराती हैं लेकिन तुम तो इन्हीं के साथ पैदा हुई हो। इतना सुनने के बाद माहिरा शर्मा जाती हैं। बीते एपिसोड में सिद्धार्थ को माहिरा को हग करते हुए भी देखा गया।