जहां फैंस को लग रहा था कि शो में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि का काफी अच्छा बॉन्ड देखने को मिलेगा वहीं इसके उलट उन के बीच लड़ाई ज्यादा देखने को मिल रही है। 

मुंबई. सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के घर में हमेशा से ही कंटेस्टेंट्स टास्क को जीतने को लेकर लड़ते-झगड़ते रहे हैं। अब ऐसा ही शो के सीजन 13 में भी डे वन से ऐसी चीजें देखने के लिए मिल रही है। 'बिग बॉस' में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच रिश्ते कुछ खास नहीं हैं। दोनों के बीच किसी ना किसी चीज को लेकर तीखी बहस होती रही है। अब हाल ही में टेलिकास्ट हुए एपिसोड में घर में नॉमिनेशन टास्क रखा गया था। इस दौरान सिद्धार्थ एक बार फिर से रश्मि के खिलाफ नजर आए। टास्क को खत्म करने के बाद उन्होंने अपनी टीम से बात करने के दौरान रश्मि के लिए अपशब्द (कमीनी) कहे, जिसके बाद वे एक्ट्रेस के फैंस के निशाने पर आ गए और उन्होंने एक्टर को खरी-खोटी सुनाई।

क्या है सिद्धार्थ के गाली देने का पूरा मामला ?

दरअसल, टास्क खत्म होने के बाद रश्मि अबु मलिक के पास आती हैं और नोमिनेट होने वाली बात को लेकर रोने लगती हैं। इसके बाद अबू सिद्धार्थ और आसिम को इस बारे में बताने जिम एरिया में गए। अबू की बातों को सुनने के बाद सिद्धार्थ और आसिम उन्हें रश्मि के रोने-धोने के नाटकों से दूर रहने को कह रहे थे। इसी बातचीत के दौरान सिद्धार्थ ने रश्मि को 'कमीनी' कह दिया और उनकी इस बात पर साथ खड़े असीम ने भी हामी भरी।

फैंस ने जताया गुस्सा

फैंस सिद्धार्थ शुक्ला के रश्मि को गाली देने पर काफी नाराज हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उनके खिलाफ अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। कोई कह रहा है कि सिद्धार्थ में जेंटलमैन वाली बात है ही नहीं और कोई कह रहा है कि सिद्धार्थ को शो से बाहर कर देना चाहिए। पहले सिद्धार्थ जहां सभी के फेवरेट थे अब उतने ही नापसंद किए जा रहे हैं। उनके ऐसे रवैये के चलते वे ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं। 

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…