सार

बिग बॉस 15 के फिनाले की रेस शुरू होने के साथ ही रश्मि देसाई का सफर खत्म हो गया। वोटों की कमी की वजह से उन्हें फिनाले से बाहर निकाला गया।

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का ग्रैंड फिनाले के शुरू होते ही रश्मि देसाई (Rashmi desai) का सपना टूट गया। कम वोट मिलने की वजह से एक्ट्रेस को एविक्शन का सामना करना पड़ा। वो टॉप 5 में जगह नहीं बना पाई। वाइल्ड कार्ड के जरिए घर में एंट्री लेने वाली रश्मि देसाई अपने मेहनत के बलबूते टॉप 6 में जगह बनाई। रश्मि के बाहर होने से उनके फैंस निराश हैं। 

बिग बॉस 15 के फिनाले की रेस शुरू होने के साथ ही रश्मि देसाई का सफर खत्म हो गया। वोटों की कमी की वजह से उन्हें फिनाले से बाहर निकाला गया। सलमान खान (Salman khan) से मिलने के बाद रश्मि देसाई ने कहा कि टॉप 6 में पहुंचना ही मेरे लिए विनर बनने जैसा है। उन्होंने बताया कि वो वाइल्ड कंटेस्टेंट के तौर पर आईं थीं। शो में पहले से मौजूद लोगों के बीच जीत हासिल करना मुश्किल था। लेकिन वो खुश हैं कि वाइल्ड कंटेस्टेंट होने के बावजूद टॉप 6 में पहुंची। ये जीतने से कम नहीं है।

देवोलीना से दोस्ती दुश्मनी में बदली

बिग बॉस हाउस में रश्मि देसाई का सफर मजेदार रहा। उन्होंने दोस्त भी बनाए और दुश्मन भी। देवोलीना जो घर के बाहर उनकी अच्छी दोस्त थी वो इस घर में दुश्मन बन गईं। रश्मि और देवोलीना के बीच खूब झगड़े हुए। उनके झगड़े देखकर ना सिर्फ घरवाले हैरान थे बल्कि बाहर उनके फैंस भी शॉक्ड थे। गाली-गलौज और हाथापाई तक उनके बीच हो गया। हालांकि शो के अंत में रश्मि और देवोलीना ने कहा कि घर के बाहर वो अपने रिश्ते को लेकर बात करेंगी। 

उमर रियाज पर आया दिल

रश्मि देसाई का घर में उमर रियाज पर दिल भी आ गया। उन्होंने बिग बॉस के घर में स्वीकार किया कि वो उमर को पसंद करती हैं। वहीं उमर को भी वो अच्छी लगती थी। दोनों मिलकर एक दूसरे के लिए टास्क खेलते थे। उमर के बेघर होने पर रश्मि घर में अकेली पड़ गई थी और खूब रोई थी। लेकिन विनर बनने का ख्वाब लेकर पहुंची रश्मि फिर से खुद को समेटा और टॉप 6 में जगह बनाई। गौरतलब है कि रश्मि देसाई ने बिग बॉस 13 में भी पार्टिसिपेट किया था। वो शो सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता था। रश्मि देसाई थर्ड रनरअप रही थीं।

और पढ़ें:

Bigg Boss 15 finale LIVE updates: कम वोट मिलने से रश्मि देसाई हुई बाहर, टॉप 5 में पहुंचे ये कंटेस्टेंट

आम्रपाली दुबे और Nirahua ने बारिश में अपनी हॉट अदाएं दिखा फैंस को किया मदहोश, देखें Viral Video

BIG BOSS में देसी ही नहीं इन विदेशी सेलेब्स को भी मिली एंट्री, लेकिन फिनाले नहीं जीत पाईं फॉरेन ब्यूटीज

RUDRA TRAILER: अजय देवगन ने रुद्र बन किया डिजिटल डेब्यू, कॉप बन क्रिमिनल से दो-दो हाथ करते दिखा एक्टर