सार

बिग बॉस 15 का फिनाले रविवार को हुआ। सीजन 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश बनीं। आपको जानकर खुशी होगी कि बिग बॉस 15 जीतने के बाद तेजस्वी प्रकाश के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। वे कलर्स टीवी पर दोबारा नजर आने वाली हैं। 

मुंबई. कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का फिनाले रविवार को हुआ। सीजन 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) बनीं। आपको जानकर खुशी होगी कि बिग बॉस 15 जीतने के बाद तेजस्वी प्रकाश के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। वे कलर्स टीवी पर दोबारा नजर आने वाली हैं। उनका नया टीवी शो नागिन-6 शुरू हो रहा है। तेजस्वी ने एकता कपूर से इस नए टीवी शो की डील साइन की है। शो के ग्रैंड फिनाले में तेजस्वी ने नागिन के अंदाज में एक शानदार परफॉर्मेंस भी दी। अब तेजस्वी नागिन की शूटिंग शुरू करेंगी। तेजस्वी के साथ अदा खान सीरियल में नजर आएंगी। सीरियल की शुरुआत 12 फरवरी से होगी, जो शनिवार और रविवार कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। तेजस्वी से पहले रुबीना दिलाइक, माहिरा शर्मा के नाम भी लीड एक्ट्रेस के तौर पर सामने आए थे।


ये होंगे लीड स्टार्स
रिपोर्ट्स की मानें तो सिम्बा नागपाल सीरियल में मेल लीड रोल प्ले कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें नागिन 6 के सेट पर देखा गया था। कुछ दिन पहले कहा गया था कि ईशान सहगल भी शो का हिस्सा हैं। खबरों की मानें सीरियल में दो मेल लीड एक्टर  हैं, इनमें से एक विलेन और दूसरा हीरो का रोल प्ले करता दिखेगा। हाल ही में शो का प्रोमो भी सामने आया था। प्रोमो में सुनाई दे रहा- आ रही है वो... एक ऐसी साजिश से बचाने.. जो पूरी दुनिया में महामारी फैला देगी। बदल रही है दुनिया... बदल चुकी है नागिन। प्रोमो को शेयर कर एकता कपूर ने लिखा- अपने भव्य रूप और तीनों काल की शक्तियों से दुनिया को बचाने आ रही है नागिन!!! नागिन 6!!!। 

View post on Instagram
 


ट्रॉफी और पेरेंट्स का साथ शेयर की फोटो
तेजस्वी प्रकाश को बिग बॉस 15 की विनर ट्रॉफी के साथ 40 लाख रुपए प्राइज मनी भी मिला। विनर बन तेजस्वी काफी खुश है। उन्होंने विनर ट्रॉफी और पेरेंट्स के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- धन्यवाद #TejaTroops और इसे संभव बनाने वाले सभी लोगों का! चार महीने की बेहद चुनौतीपूर्ण जर्नी के बाद एक सपना सच हुआ! ट्रॉफी घर आ गई है। उनकी पोस्ट कई सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे है। हालांकि, कई फैन्स ऐसे भी है जिन्हें तेजस्वी का विनर बनना पसंद नहीं आया। सोशल मीड‍िया पर तेजस्वी और ब‍िग बॉस शो के ख‍िलाफ यूजर्स अपनी नाराजगी जाह‍िर कर रहे हैं। 


- 28 साल की उम्र में तेजस्वी प्रकाश एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। यहां तक कि तेजस्वी अब तक कि सबसे यंगेस्ट बिग बॉस विनर हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2012 में की थी। 2013 में उन्होंने संस्कार - धरोहर अपनों की में धारा की भूमिका निभाई। इसके बाद वे 2015 से 2016 तक टीवी शो स्वरगिनी- जोड़े रिश्तों के सुर में नजर आईं। वैसे, तेजस्वी प्रकाश ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन पूरी की थी। 


- कहा जाता है कि उनको एक्टिंग का बहुत शौक था इसीलिए उन्होंने 18 साल की उम्र से एक्टिंग में अपना करियर बनाना शुरू कर दिया था। एक्ट्रेस बनने के लिए उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।

 

ये भी पढ़ें
Amrita Arora Birthday: अपनी ही सहेली के पति पर हार बैठी थी दिल, बर्बाद कर दी दोस्त की शादीशुदा जिंदगी

Mouni Roy ने पैरों की छाप लगाते हुए ससुराल में किया गृह प्रवेश, पति के साथ अंगूठी ढूंढती दिखी TV की नागिन

Bigg Boss 15 Finale: Tejasswi Prakash के विनर बनने से नाराज फैन्स, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ बायकॉट

मॉडलिंग डेज में ऐसी दिखती थी Tejasswi Prakash, जानें इंजीनियर से हीरोइन बनने की कहानी, विवादों में भी रही

Preity Zinta Birthday: पति को नहीं आती हिंदी तो Salman ने सिखा दी गाली, अब पत्नी को ये कह कर बुलाते हैं जीन