सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें को मेकर्स ने गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रेखा को शो में लाने और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपने का फैसला लिया है।
मुंबई. सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें को मेकर्स ने गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रेखा (Rekha) को शो में लाने और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपने का फैसला लिया है। बता दें कि करन जौहर (Karan Johar) ने एक हफ्ते पहले ही शो की शुरुआत की, जिसमें अलग-अलग फील्ड के कंटेस्टेंट्स को शामिल किया गया है। ओटीटी वाला शो 6 हफ्ते चलेगा, जिसके बाद कुछ खास प्रतिभागियों के साथ बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की शुरुआत टीवी पर होगी। इस शो सलमान खान (Salman Khan) होस्ट करेंगे।

पीपिंगमून की रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स ने रेखा को बड़ी जिम्मेदारी देना का फैसला लिया गया है। शो में रेखा को ट्री ऑफ फॉर्च्यून की जवाबदारी दी जाएगी, जो बिग बॉस ओटीटी के बचे हुए कंटेस्टेंट्स की एंट्री सलमान खान के शो यानी बिग बॉस 15 में कराएंगी। जिस दिन बिग बॉस 15 की शुरुआत होगी, उसी दिन रेखा बिग बॉस ओटीटी के कंटेट्सेंट्स का इंट्रोडक्शन सलमान खान से कराएंगी।

