सार

गुरमीत चौधरी (gurmeet choudhary) और देबिना बैनर्जी (debina bonnerjee) को भी कोरोना (corona) हो गया है। गुरमीत ने इस बात की जानकारी कुछ मिनट पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा- मेरी पत्नी देबिना और मैं कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। हम लोग फिलहाल ठीक है और सारी जरूरी सावधानियां बरत रहे हैं। हम घर पर आइसोलेशन में है। पिछले कुछ दिनों में जो भी हमारे संपर्क में आया वो प्लीज अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। सभी अपना ध्यान रखें। उनकी इस पोस्ट के बाद फैन्स और दोस्त उनके लिए दुआएं कर रहे हैं ताकि कपल जल्दी ठीक हो सके। 

मुंबई. टीवी के राम-सीता यानी गुरमीत चौधरी (gurmeet choudhary) और देबिना बैनर्जी (debina bonnerjee) को भी कोरोना (corona) हो गया है। गुरमीत ने इस बात की जानकारी कुछ मिनट पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा- मेरी पत्नी देबिना और मैं कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। हम लोग फिलहाल ठीक है और सारी जरूरी सावधानियां बरत रहे हैं। हम घर पर आइसोलेशन में है। पिछले कुछ दिनों में जो भी हमारे संपर्क में आया वो प्लीज अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। सभी अपना ध्यान रखें। उनकी इस पोस्ट के बाद फैन्स और दोस्त उनके लिए दुआएं कर रहे हैं ताकि कपल जल्दी ठीक हो सके। 

View post on Instagram
 


देबिना ने शेयर की पोस्ट
गरमीत की पत्नी देबिना ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कोरोना होने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- हम दोनों का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया है। फिलहाल हम बेटर फील कर रहे हैं। हम अपना पूरा ध्यान रखे हुए है और सभी से प्रार्थना करते है कि हमारे जल्दी ठीक होने की दुआ करे। 

View post on Instagram
 


निभाया राम-सीता का किरदार
गुरमीत और देबिना की पहली मुलाकात 2006 में एक टैलेंट हंट कॉन्टेस्ट के दौरान हुई थी। गुरमीत देबिना की रूममेट के ब्वॉयफ्रेंड के फ्रेंड थे, इसलिए अक्सर उनके घर आते रहते थे। दोनों 2008 में टेलीविजन सीरीज 'रामायण' में साथ काम किया था। इस सीरियल में उन्होंने राम और सीता का किरदार निभाया था। यही से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई और छोटे पर्दे का यह कपल रियल लाइफ में शादी के बंधन में बंध गया।

View post on Instagram
 


ये भी आ चुके है कोरोना की चपेट में
बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री से अब तक कई सेलेब्स कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें बच्चन फैमिली के अलावा, अनुपम खेर की मां और उनके भाई का परिवार, करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियां, किरण कुमार, कनिका कपूर, मोहिना सिंह, पार्थ समथान, राजामौली की फैमिली, श्रेनु पारिख सहित कई लोग शामिल हैं। वैसे, ये सभी लोग कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं।
 

View post on Instagram