सार
दुनियाभर में कोरोना वायरस की दहशत अभी भी जारी है। हजारों लोग इस वायरस की वजह से मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में इस महामारी का असर कम नहीं हुआ है। देश में अभी भी हर रोज इस बीमारी से कई लोग संक्रामित हो रहे हैं। हालांकि, लॉकडाउन के बाद देश में अब लोगों को राहत दी गई है और वे घर से बाहर निकल रहे हैं। वैसे लंबे मसय से ठप पड़ी टीवी शोज की शूटिंग की वजह से इंडस्ट्री के बहुत से लोग आर्थिक तंगी का शिकार हो रहे हैं। शो 'दीया और बाती हम' में काम कर चुकी एक्ट्रेस नुपुर अलंकार का हाल भी कुछ ऐसा ही हो चुका है। वे इन दिनों आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं।
मुंबई. दुनियाभर में कोरोना वायरस की दहशत अभी भी जारी है। हजारों लोग इस वायरस की वजह से मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में इस महामारी का असर कम नहीं हुआ है। देश में अभी भी हर रोज इस बीमारी से कई लोग संक्रामित हो रहे हैं। हालांकि, लॉकडाउन के बाद देश में अब लोगों को राहत दी गई है और वे घर से बाहर निकल रहे हैं। फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग शुरू करने की इजाजत सरकार ने दे दी है लेकिन ये कम शुरू होती है कहना मुश्किल है। वैसे लंबे मसय से ठप पड़ी टीवी शोज की शूटिंग की वजह से इंडस्ट्री के बहुत से लोग आर्थिक तंगी का शिकार हो रहे हैं। ढाई महीने में कई ऐसे टीवी स्टार्स सामने आ चुके हैं जो फैंस से मदद की गुहार लगा चुके हैं।
दीया और बाती हम की की एक्ट्रेस परेशान
टीवी के पॉपुलर शो 'दीया और बाती हम', 'स्वरागिनी' और 'इस प्यार को क्या नाम दूं!' जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी एक्ट्रेस नुपुर अलंकार का हाल भी कुछ ऐसा ही हो चुका है। वे इन दिनों आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं। नुपुर की दोस्त रेणुका शाहणे ने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया है।
फेसबुक पर मांगी मदद
फेसबुक पर शेयर की गई एक पोस्ट में रेणुका शाहणे ने लिखा- 'मेरी दोस्त और टीवी के कई शोज में काम कर चुकी नुपुर अलंकार इन दिनों आर्थिक संकट से गुजर रही है। उनका सारा पैसा पीएमसी बैंक में फंस गया है। बैंक पर घोटाले का आरोप लगने की वजह से नुपुर रुपए नहीं निकाल पा रही हैं। उनको अपनी बीमार मां का इलाज करवाना है। वह एक्टिंग के जरिए ही अपनी मां के इलाज का खर्च उठाती है। लॉकडाउन की वजह से सभी टीवी शोज की शूटिंग बंद हो चुकी है।'
लगाई मदद की गुहार
रेणुका ने लिखा- नुपुर की मां की हालत खराब है। वह अपनी मां को अस्पताल में भर्ती करवाना चाहती है। इस समय उनको पैसों की सख्त जरूरत है। मैं आप सबसे उनकी मां के बैंक की डिटेल शेयर कर रही हूं। जितना भी हो सकें नुपुर और उनकी मां की मदद कीजिए। मेरी बात पर यकीन कीजिए नुपुर बिना जरूरत के कभी किसी से मदद नहीं मांगती है लेकिन हालात के आगे हम सभी बहुत मजबूर हैं।