सार

गोविंदा (Govinda) की भांजी और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की बहन आरती सिंह (Aarti Singh) ने हाल ही में एक नई कार खरीदी है। इस पर भाई कृष्णा ने आरती को उनकी पहली गाड़ी खरीदने पर एक वीडियो शेयर करते हुए बधाई दी है। इसके साथ ही कृष्णा ने कहा- मुझसे एक भी रुपया नहीं लिया, ये मेरे लिए गर्व की बात है। कृष्णा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- बधाई हो आरती अपनी नई कार के लिए। तुमको मैं बता नहीं सकता कि मैं कितना खुश हूं।

मुंबई। गोविंदा (Govinda) की भांजी और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की बहन आरती सिंह (Aarti Singh) ने हाल ही में एक नई कार खरीदी है। इस पर भाई कृष्णा ने आरती को उनकी पहली गाड़ी खरीदने पर एक वीडियो शेयर करते हुए बधाई दी है। इसके साथ ही कृष्णा ने कहा- मुझसे एक भी रुपया नहीं लिया, ये मेरे लिए गर्व की बात है। कृष्णा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- बधाई हो आरती अपनी नई कार के लिए। तुमको मैं बता नहीं सकता कि मैं कितना खुश हूं। तुमने बहुत मेहनत की है और मुझसे एक रुपया भी लिए बिना तुमने अपने दम पर ये कार खरीदी है। यह एक भाई के लिए गर्व की बात है। भगवान तुम्हारा भला करे और तुम हमेशा ऐसे ही सेल्फ मेड (आत्मनिर्भर) रहो। 

View post on Instagram
 

 

वीडियो में कृष्णा कहते हैं- ये है आरती की नई कार...थार। क्या बात है, बधाई हो। कैसा लग रहा है नई गाड़ी लेकर वो भी खुद के पैसे से। इस पर आरती जवाब देते हुए कहती हैं- बहुत अच्छा, लेकिन मैं हमेशा लकी रही क्योंकि मेरे भाई ने मुझे बहुत पैम्पर किया। मुझे अपने पैसे खर्च करने की कभी जरूरत ही नहीं पड़ी। इस पर कृष्णा ने कहा- तूने मेरी इतनी तारीफ की है तो अब मैं इस गाड़ी को शूटिंग पर ले जाया करूंगा और तू स्विफ्ट से जाना। 

बता दें कि आरती सिंह बिग बॉस सीजन 13 की कंटेस्टेंट थीं। इस रियलिटी शो की वजह से आरती को खूब पॉपुलैरिटी मिली। हालांकि अब आरती जल्द से जल्द अपना घर बसाना चाहती हैं और इसके लिए लड़का ढूंढना भी शुरू कर दिया है। एक साल पहले एक पॉपुलर वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में आरती ने अपनी शादी और जिंदगी को लेकर काफी कुछ कहा था। 

कई मौकों पर घर बसाने की बात कहने वाली आरती सिंह ने इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर बात की। उन्होंने कहा, मैं अपने लिए सही शख्स खोज रही हूं। हालांकि अभी तक मुझे परफेक्ट पार्टनर कोई मिला नही हैं। आरती ने कहा, मेरी ख्वाहिश तो लव मैरिज की है, पर मैं अरेंज भी कर सकती हूं। आरती ने कहा था- अगर मैं लॉकडाउन में किसी से मिलती हूं तो हमारे पास एक-दूजे को ज्यादा बेहतर तरीके से समझने और जानने का समय मिलेगा।