सार
कपिल शर्मा ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। वे नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर अपना पहला स्टैंड अप शो लेकर आ रहे हैं, जो 28 जनवरी से स्ट्रीम होने वाला है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दी है।
मुंबई. कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने ही शो द कपिल शर्मा शो ( The Kapil Sharma Show)में नजर आ रहे हैं। इन दिनों ये शो घर-घर में फेमस है। हर शनिवार-रविवार दर्शक इस शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस शो कपिल के साथ बॉलीवुड सेलेब्स नजर आते हैं। कई सेलेब्स अपने फिल्म का प्रमोशन करने भी सो में पहुंचते हैं। इसी बीच खबर है कि कपिल अब ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। वे नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर अपना पहला स्टैंड अप शो लेकर आ रहे हैं, जो 28 जनवरी से स्ट्रीम होने वाला है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दी है। इस शो में वो अपनी कहानी, अपने स्टाइल में बताते नजर आएंगे। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- 28 जनवरी को मिलते हैं, नेटफ्लिक्स स्क्रीन पर, मेरे पहले स्टैंडअप स्पेशल के साथ, जो है कपिल शर्माः मेरा काम अभी खत्म नहीं हुआ है। नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा आ रहा है।
करियर से जुड़ी बातें बताई
कपिल शर्मा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वे अपने करियर को लेकर बातें करते नजर आ रहे हैं। वे बताते हैं- मैं तकरीबन 25 साल से इस इंडस्ट्री में हूं और मुझे लगता है कि 15 सालों से टीवी पर काम कर रहा हूं। दरअसल, मैंने कभी भी कॉमेडी को सीरियसली नहीं लिया था क्योंकि हम हमेशा ही हंसी मजाक करते रहते थे। ये हमारे नेचर में है, हम पंजाब वाले हैं तो हंसी मजाक करना अच्छा लगता है। कभी नहीं सोचा था कि इस चीज के भी पैसे मिलते हैं। एक आर्टिस्ट को हमेशा अंदर से एक आवाज आती है कि मेरा अभी खत्म नहीं हुआ है और मुझे अभी कुछ और भी करना है, लेकिन वो करें कहां पर।
इस वजह से लिया फैसला
कपिल शर्मा ने अपनी बात तो आगे बढ़ाते हुए कहा- नेटफ्लिक्स ने मुझे काफी आकर्षित किया। इसकी जो शुरू होते ही एक आवाज आती है, वो मुझे बहुत मजेदार लगती है। ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो तकरीबन 190 देशों में देखा जाता है। इन सबने कहा कि हम आपकी स्टोरी सुनने के लिए बहुत उत्साहित हैं। मैंने कहा सच में। आप कह सकते हैं कि इसमें मेरी कहानी है, लेकिन मेरे स्टाइल में। इसमें मैंने गाना भी गाया है, लेकिन गाना भी बिल्कुल अलग है। सबसे बड़ी बात तो ये है कि गाना इंग्लिश में है।
- बता दें कि कपिल का जन्म पंजाब में हुआ था। उनका असली नाम शमशेर सिंह है। लाफ्टर चैलेंज 3 जीत कर लाइमलाइट में आए थे। लाफ्टर चैलेंज 3 को जीतने पर उन्हें 10 लाख की प्राइज मनी भी मिली थी। और कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने इन्हीं रुपयों से अपनी बहन की शादी की थी। कपिल ने कॉमेडी शो के अलावा दो बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। कपिल ने किस किस को प्यार करूं और फिरंगी फिल्मों में काम किया है।
इतने करोड़ की मालकिन हैं Pushpa की एक्ट्रेस Rashmika Mandanna, एक फिल्म के लिए लेती हैं इतनी फीस
Deepika Padukone Birthday: तो इसलिए Ranbir Kapoor को गिफ्ट करना चाहती थी कंडोम, खुद बताई थी वजह