सार

लंबे समय से कपिल शर्मा हर वीकेंड अपनी टीम के साथ लोगों का मनोरंजन करते हैं और नए मेहमानों का स्वागत करते हैं। उनका शो इतना ज्यादा फेमस हो गया है कि सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक, कई दिग्गज कपिल के शो में अपनी फिल्मों को प्रमोट करने आ चुके हैं। ऐसे में शो के ऑफ एयर होने से फैंस काफी निराश होंगे।  आपको बता दें कि लॉकडाउन के बाद करीब 4 महीने बाद द कपिल शर्मा शो की शूटिंग शुरू हुई थी और 1 अगस्त 2020 से फ्रेश एपिसोड्स टेलिकास्ट हुए थे।  

मुंबई. कॉमेडियन कपिल शर्मा (kapil sharma) का शो द कपिल शर्मा शो (the kapil sharma show) कौन देखना पसंद नहीं करता है। देश ही नहीं विदेश में भी इस शो के फैन्स मौजूद है। फैन्स को हर शनिवार और रविवार को इस शो का के बेसब्री से इंतजार रहता है। कपिल शर्मा शो में हर हफ्ते नए मेहमान आते हैं और शो में नजर आने वाले लोगों का मनोरंजन करते हैं। करोड़ों लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले यह कॉमेडी शो को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक यह शो बहुत जल्दी ऑफ एयर होने वाला है। 


लंबे समय से कपिल शर्मा हर वीकेंड अपनी टीम के साथ लोगों का मनोरंजन करते हैं और नए मेहमानों का स्वागत करते हैं। उनका शो इतना ज्यादा फेमस हो गया है कि सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक, कई दिग्गज कपिल के शो में अपनी फिल्मों को प्रमोट करने आ चुके हैं। ऐसे में शो के ऑफ एयर होने से फैंस काफी निराश होंगे।  


हालांकि, फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है। दरअसल ये खबर सच है कि शो ऑफ एयर हो रहा है लेकिन सिर्फ कुछ दिनों के लिए। कुछ दिनों के बाद कपिल फिर इस शो में वापसी करेंगे नए रंग रूप के साथ। कोरोना वायरस की वजह से शो में ऑडियंस नहीं आ पा रही है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इसलिए कपिल ने अपने शो को अब नए रंग में रंगने का फैसला लिया है। हालांकि, चैनल और कपिल शर्मा की तरफ से शो को बंद करने की अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं गई है। आपको बता दें कि लॉकडाउन के बाद करीब 4 महीने बाद द कपिल शर्मा शो की शूटिंग शुरू हुई थी और 1 अगस्त 2020 से फ्रेश एपिसोड्स टेलिकास्ट हुए थे।