बिग बॉस में अब तक चार वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री कर चुके हैं। इनमें भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, पॉलिटिकल एनालिस्ट तहसीन पूनावाला, यूट्यूबर विकास पाठक और 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला का नाम शामिल है। 

मुंबई। बिग बॉस के घर में गोविंदा की भांजी और कृष्णा की बहन आरती सिंह को हाल ही में रश्मि, देवोलीना और पारस छाबड़ा ने दोगला कह दिया। इससे आरती इमोशनल हो गई थीं। बिग बॉस के घर में बहन को उदास देख कृष्णा ने हाल ही में उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखी। कृष्णा के बाद आरती की भाभी यानी कश्मीरा शाह ने भी अपनी ननद को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए एक नोट लिखा है। इसमें कश्मीरा ने आरती को बिग बॉस के घर में सर्वाइविंग स्ट्रैटिजी के बारे में बताया है। 

View post on Instagram

पति कृष्णा और ननद आरती की फोटो शेयर करते हुए कश्मीरा ने लिखा- ''खुद के लिए खड़ी हो जाओ आरती और उन लोगों का साथ छोड़ दो जो पीठ पीछे तुम्हारी बुराई करते हैं और तुम्हारे साथ बदतमीजी से पेश आते हैं। ऐसे लोग कभी दोस्त नहीं होते हैं। भेड़ की शक्ल में भेड़िए वाली कहानी हमेशा याद रखना।'' कश्मीरा की इस पोस्ट के बाद माना जा रहा है कि उन्होंने यह बात सिद्धार्थ शुक्ला के लिए कही है। 

View post on Instagram

कश्मीरा से पहले कृष्णा ने बहन के लिए लिखा- 'आरती तुम्हें आज बहुत ज्यादा मिस कर रहा हूं। तुम अच्छा खेल रही हो। मैं चाहता हूं कि जब कोई तुम्हें गलत बोलता है तो उस पर रिएक्ट करो। ईश्वर तुम्हें हमेशा खुश रखे। हम तुम्हें ये भी नहीं कह सकते कि जल्दी वापस आ जाओ। खैर, जीतो और वापस आओ। लव यू आरती।'

अब तक चार वाइल्ड कार्ड एंट्री : 
बता दें कि शो में चार वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री कर चुके हैं। इनमें भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, पॉलिटिकल एनालिस्ट तहसीन पूनावाला, यूट्यूबर विकास पाठक और 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला का नाम शामिल है।