सार

टीवी का मोस्ट पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन यानी सीजन 14 शुरू होने जा रहे है। एक बार फिर अमिताभ बच्चन शो को होस्ट करते नजर आएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का नया सीजन यानी 14वां सीजन शुरू होने वाला है और इसके प्रोमोज भी आना शुरू हो गए है। आपको बता दें कि जब भी केबीसी का कोई नया सीजन शुरू होता है, इस गेम शो के पांचवें सीजन के विनर सुशील कुमार (Sushil Kumar) लाइमलाइट में आ जाते हैं। एक बार फिर सुशील चर्चा में आ गए है। बता दें कि सुशील ने 5 करोड़ जीतकर इतिहास रच दिया था और उनकी पूरी जिंदगी ही बदल गई थी। वहीं, हाल ही सुशील ने अपने करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर बातें की। 2011 में आईएएस के उम्मीदवार सुशील ने बताया कि कैसे पढ़ाई से उनका पूरा फोकस हट गया था क्योंकि वे मीडिया के कॉन्टैक्ट में आ गए थे। वहीं, बता दें कि इतने करोड़ जीतने के बाद भी उनकी हालत खराब हो गई थी और बेरोजगार न दिखे इसके लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते थे।


सेलिब्रिटी बनने से हुआ नुकसान
केबीसी 5 के विनर रहे सुशील कुमार ने 5 करोड़ रुपए जीते थे। एक मिडिल क्लास फैमिली के सुशील इतनी बड़ी राशि जीतने के बाद लोकल सेलिब्रिटी बन गए थे। लेकिन वे जीत के रुपयों का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाए और जल्द ही दिवालिया हो गए थे। उन्होंने 2015-16 में फेसबुक पोस्ट के साथ अपनी आपबीती शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि केबीसी जीतने के बाद उनका बुरा दौर शुरू हो गया था और वे आईएएस की पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने बताया था- मैं उस दौरान मीडिया को लेकर काफी उत्साहित था, जो भी मुझसे पूछा जाता था मैं बता देता था। मैं उन्हें अपने बिजनेस के बारे में भी बताता था ताकि यह न लगे कि मैं बेरोजगार हो गया हूं। हालांकि, हकीकत यह थी कि मेरा बिजनेस कुछ दिन चलता था और फिर डूब जाता है, ऐसे में कई रुपए बर्बाद भी हो गए। 


सुशील कुमार ने इंटरव्यू में बताई सच्चाई
हाल ही में ईटाइम्स से बात करते हुए सुशील कुमार ने बताया- मैं अमिताभ बच्चन का फैन हूं और इसी वजह से मैं गेम शो में गया था। मैं उस वक्त सिविल सर्विसेस की तैयार कर रहा था। लेकिन शो जीतने के बाद मुझे मीडिया ने बहुत ज्यादा तवज्जों दी और मैं परेशान हो गया था। वे मेरी निजी जिंदगी में भी शामिल होने लगे थे, जिसकी वजह से मेरा बिहेवियर चेंज होने लगे था। मैं पढ़ाई पर फोकस करना चाहता था और इसके लिए एकांत चाहता था लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा था। उन्होंने बताया- मैंने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखें। वे कई जगह गए भी, लेकिन आखिरकार घर लौट आए। फिर पढ़ाई के साथ पर्यावरण से जुड़े काम करने शुरू किए। अब लाइफ में सब ठीक है।

 

ये भी पढ़ें

कभी सलमान खान का हाथ पकड़ आगे बढ़े थे अर्जुन कपूर लेकिन इश्कबाजी ने बना दिया भाईजान का दुश्मन

4 साल से घर बैठे हैं शाहरुख खान फिर भी कम नहीं हुए ठाठ-बाट, प्रॉपर्टी भी बढ़कर हो गई इतने करोड़

एक चूक होती तो बाप करता था इस सिंगर की बेल्ट से पिटाई, मौत का था इतना खौफ घर में कर रखा था ऐसा इंतजाम

तो क्या मां की अकड़ ने करिश्मा कपूर को नहीं बनने दिया बच्चन बहू, शादी से पहले ही रख दी थी ऐसी शर्त

तलाकशुदा शख्स से शादी कर नर्क बन गई थी करिश्मा कपूर की जिंदगी, नहीं बख्शा था देवर-सास ने भी