टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 में इस बार सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू भी पहुंचे हैं। जान कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वो बिग बॉस में जाएं। हालांकि बाद में उन्होंने अपना फैसला बदल लिया था। 

मुंबई। टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन 14 में इस बार सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) के बेटे जान कुमार सानू भी पहुंचे हैं। जान कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वो बिग बॉस में जाएं। हालांकि बाद में उन्होंने अपना फैसला बदल लिया था। अब हाल ही में बिग बॉस कंटेस्टेंट राहुल वैद्य ने कुमार सानू का नाम लेते हुए जान सानू को नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) प्रोडक्ट बताया है। बेटे के लिए इस तरह का कमेंट सुनकर कुमार सानू बेहद नाराज हैं। जानें और क्या बोले कुमार सानू... 

हाल ही में सामने आए एक वीडियो में कुमार सानू ने बिग बॉस में उठे नेपोटिज्म के मुद्दे पर रिएक्शन दिया है। कुमार सानू ने कहा- मेरा बेटा रियल लाइफ में एक अच्छा इंसान है। वो लोगों की मदद करने वाला है लेकिन बिग बॉस के घर में इतना दबाव रहता है कि आप वो सब भी बोल देते हो, जो आप नहीं कहना चाहते। जान की मां ने उसे अच्छी परवरिश दी है। मैं उसके बिग बॉस में जाने से खुश नहीं था। उसने खुद इसका ऑडिशन दिया और सिलेक्ट हुआ। 

एक सिंगर होने के नाते मुझे बहुत खराब लगा :
कुमार सानू ने आगे कहा, मैं कहना चाहूंगा कि राहुल वैद्य आप मेरे बेटे की तरह हो। आप बहुत अच्छा गाते हैं। लेकिन अगर किसी के पैरेंट्स अलग हो चुके हैं और आप उसे बार बार इसका अहसास दिला रहे हो तो इससे साफ है कि उस शख्स की भावनाएं आहत होंगी और वो इस पर कुछ न कुछ रिएक्ट जरूर करेगा। एक सिंगर होने के नाते मुझे भी ये सब सुनना बेहद अपमानजनक लगा। 
Jaan Kumar Sanu to enter 'Bigg Boss 14'; father Kumar Sanu asks fans for support- watch video | Bollywood Bubble

मराठी के अपमान पर माफी मांग चुके जान :
इससे पहले कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू की मराठा भाषा पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मामला गरमा गया था। विवाद बढ़ता देख जान कुमार सानू ने बिग बॉस के घर में अपनी बातों के लिए माफी मांग ली है। जान ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा- मैंने कुछ दिनों पहले, अनजाने में ही सही, मगर एक गलती की, जिससे मराठी लोगों को और उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। मैं इस बात के लिए सॉरी कहना चाहूंगा। मेरा बिलकुल भी इंटेंशन नहीं था कि मैं मराठी लोगों को ठेस पहुंचाऊं। मैं तहे दिल से माफी मांगना चाहूंगा। बिग बॉस सॉरी। मैंने आपको शर्मिंदा किया, और मैं आगे से यह बात बिलकुल भी रिपीट नहीं करूंगा।