सार

इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने बिग बॉस की शिकायत पीएम मोदी तक से की है। एक शख्स ने पीएमओ इंडिया को टैग करते हुए लिखा- 'बिग बॉस' की अश्लीलता क्या देश के बिग बॉस को नहीं पता। 

मुंबई। टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' हमेशा ही चर्चा में रहा है। शो के सीजन 13 को शुरु हुए अभी हफ्ताभर भी नहीं हुआ है कि इसे बैन करने की मांग उठने लगी है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर 'जेहाद फैलाता बिग बॉस' ट्रेंड कर रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स का आरोप है कि शो में कश्मीरी मुस्लिम मॉडल और हिंदू लड़की को साथ बेड शेयर करने को कहा गया है। इससे शो में लव जेहाद को प्रमोट किया जा रहा है। मालूम हो कि इस बार बिग बॉस में एंट्री से पहले ही कंटेस्टेंट्स को अपना BFF(बेड फ्रेंड फॉरएवर) बेड पार्टनर चुनने के लिए कहा गया था।

बिग बॉस को लेकर लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स : 
अनूप श्रीवास्तव नाम के एक यूजर ने लिखा- ''बिग बॉस के खिलाफ कैम्पेन चलाओ दोस्तों। यह शो हमारी संस्कृति की धज्जियां उड़ा रहा है। यह बैन होना चाहिए।'' वहीं प्रवीण गोयल नाम के एक यूजर ने कहा- ''क्या मैं अकेला हूं, जिसने आज तक बिग बॉस का एक भी एपिसोड नहीं देखा है। आज विरोध नहीं किया तो कल जवाब भी नहीं दे पाओगे।'' वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बिग बॉस से कोई पॉजिटिव मैसेज तो दिया जा नहीं सकता उल्टा इससे हमारे देश के कल्चर को खराब करने की कोशिश की जा रही है।

पीएम मोदी से भी की 'बिग बॉस' की शिकायत :
इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने बिग बॉस की शिकायत पीएम मोदी तक से की है। एक शख्स ने पीएमओ इंडिया को टैग करते हुए लिखा- बिग बॉस की अश्लीलता क्या देश के बिग बॉस को नहीं पता। आखिर इस पर पीएमओ कब तक सोता रहेगा? मोदी जी आपके सूचना प्रसारण मंत्रालय की आंखें इतनी कमजोर कैसे हो गईं।'' बता दें कि बिग बॉस रात 10.30 बजे प्रसारित किया जाता है। शो में इस बार कॉमनर्स की जगह सिर्फ सेलेब्रिटीज को ही रखा गया है।