सार

रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके एक्टर सुनील लहरी इन दिनों रामायण से जुड़े किस्से शेयर कर रहे हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सुनील लहरी ने भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की गुरुकुल से महल में वापसी वाली सीक्वेंस की शूटिंग से जुड़ी बातें बताईं। 

मुंबई। रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके एक्टर सुनील लहरी इन दिनों रामायण से जुड़े किस्से शेयर कर रहे हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सुनील लहरी ने भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की गुरुकुल से महल में वापसी वाली सीक्वेंस की शूटिंग से जुड़ी बातें बताईं। सुनील लहरी ने इस दौरान दो अलग-अलग किस्से शेयर किए। 

पहले किस्से में सुनील लहरी ने बताया कि एक बार सेट पर उनकी धोती खुल गई थी। सुनील के मुताबिक, यह तब की बात है जब वे अरुण गोविल (राम), संजय जोग (भरत) और समीर राजदा (शत्रुघ्न) के साथ गुरुकुल से महल वापसी वाली सीक्वेंस शूट कर रहे थे। महल के सामने पहुंचने के बाद जब सभी स्वागत कर रहे थे, तभी उनकी धोती खुल गई थी। हालांकि, कमरबंद की वजह से यह पूरी नहीं खुल पाई थी। सुनील लहरी के मुताबिक, उनकी रिक्वेस्ट पर समीर राजदा तब तक पीछे से उनकी धोती पकड़े रहे, जब तक कि शूट पूरा नहीं हो गया।

वहीं दूसरे किस्सा सुनील लहरी ने उस सीन से जुड़ा हुआ सुनाया, जब चारों भाइयों को उबटन लगाया जा रहा था तो उन्हें गुदगुदी शुरू हो गई थी। सुनील के मुताबिक, उबटन लगाने वालों का हाथ बार-बार उनकी कांख पर जा रहा था, जिससे उन्हें गुदगुदी लग रही थी। इसकी वजह से शूटिंग करना मुश्किल हो रहा था। हालांकि, उन्होंने किसी तरह हंसी पर कंट्रोल कर शूटिंग पूरी की थी। शूटिंग पूरी होने के बाद सुनील अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे और जमकर ठहाका लगाया था।