सार

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशभर में मंगलवार को पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 19 दिनों के लिए और भी बढ़ा दिया है। इसे 3 मई तक देशभर में लागू किया गया है। 20 अप्रैल तक सरकार इसे सख्ती से पालन करवाएगी। हर कस्बों में नजर रखी जाएगी।

मुंबई. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशभर में मंगलवार को पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 19 दिनों के लिए और भी बढ़ा दिया है। इसे 3 मई तक देशभर में लागू किया गया है। 20 अप्रैल तक सरकार इसे सख्ती से पालन करवाएगी। हर कस्बों में नजर रखी जाएगी। पीएम ने लोगों से भी इसे सख्ती से पालन करने के लिए कहा है और इस अपील का असर स्टार्स पर भी हो रहा है। रामानंद सागर की रामायण में सीता का रोल प्ले करने वाली दीपिका चिखलिया ने भी लोगों से घर में रहने की अपील की है।   

दीपिका ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो 

दीपिका ने लोगों को घर में रहने का मैसेज देते हुए लक्ष्मण रेखा का जिक्र किया है। दरअसल दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो लोगों को सलाह देते नजर आ रही हैं। वो कहती हैं कि हम लोग अभी भी बेवजह घर से बाहर निकलते हैं। हमें ये तुरंत बंद कर देना चाहिए। हमें परिवार और देश की सुरक्षा के बारे में सोचना चाहिए। अगर हम बाहर निकलना बंद करेंगे तो कोरोना वायरस जल्द पकड़ में भी आ जाएगा।'

दीपिका चिखलिया आगे कहती हैं कि अन्य देशों के मुकाबले हमारी स्थिति अच्छी है, लेकिन अभी भी पूरी तरह काबू में नहीं है। प्रधानमंत्री की सभी सात गाइडलाइन बहुत जरूरी है। उनकी कुछ गाइडलाइन मुझे बहुत अच्छी लगीं। 
-पहली अगर आपके घर में कोई बुजुर्ग है तो उनका खास ध्यान रखें। 
-दूसरी अपनी इम्युनिटी बढ़ाकर रखिए। 
-तीसरी स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों का सम्मान करें।

दीपिका कहती हैं कि कोरोना के खिलाफ हमारा योगदान सिर्फ इतना ही है कि हमें घर में रहना है। प्रधानमंत्री ने एक लक्ष्मण रेखा खीची है और हमें इस लक्ष्मण रेखा का पालन करना चाहिए। पीएम ने खुद कहा कि हमें इस लक्ष्मण रेखा का बिल्कुल भी उल्लंघन नहीं करना है।'

 
View post on Instagram
 

इन 7 बातों का रखें खास ख्याल- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने देश के संबोधन में लोगों को सात बातों का ख्याल रखने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा-
1- हमें बुजुर्गों का ध्यान रखना है।
2- लॉकडाउन का पालन करना है।
3- घर से बने मास्क का प्रयोग करना है।
4- इसके अलावा आप इम्युनिटी बढ़ाने के निर्देशों का पालन करें।
5- आरोग्य सेतु डाउनलोड करें।
6- गरीबों की देखरेख करें।
7- ये सुनिश्चित करें कि लोगों को नौकरी से न निकाला जाए और कोरोना योद्धाओं का आदर करें।