सार

टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'अनुपमा' अब भी दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। TRP लिस्ट में यह शो पिछले कई महीनों से टॉप पर काबिज है। हाल ही में BARC (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) की इस हफ्ते की रिपोर्ट सामने आई, जिसमें पहले की तरह रुपाली गांगुली और मदालसा का टीवी शो अनुपमा पहले नंबर पर बना हुआ है। इस हफ्ते के टॉप 5 टीवी शोज की लिस्ट में एक नए सीरियल की एंट्री हुई है।

मुंबई। टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'अनुपमा' अब भी दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। TRP लिस्ट में यह शो पिछले कई महीनों से टॉप पर काबिज है। हाल ही में BARC (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) की इस हफ्ते की रिपोर्ट सामने आई, जिसमें पहले की तरह रुपाली गांगुली और मदालसा का टीवी शो अनुपमा पहले नंबर पर बना हुआ है। इस हफ्ते के टॉप 5 टीवी शोज की लिस्ट में एक नए सीरियल की एंट्री हुई है। ये सीरियल कार्तिक और नायरा की जोड़ी के लिए मशहूर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' रहा। जानते हैं इस हफ्ते के टॉप-5 टीवी शो। 

नंबर 1- अनुपमा
रुपाली गांगुली और सुधांशु उपाध्याय स्टारर टीवी शो अनुपमा को इस हफ्ते 8888 इम्प्रेशन मिले। ये शो एक आम हाउसवाइफ अनुपमा की कहानी है, जिसे देशभर की महिलाओं का भरपूर प्यार मिल रहा है। शो में मिथुन की बहू मदालसा ने काव्या का किरदार निभाया है। 

नंबर 2 - इमली
स्टार प्लस के शो इमली को इस हफ्ते 7513 इम्प्रेशन मिले हैं। यह सीरियल इमली नाम की गांव की लड़की की कहानी पर बेस्ड है, जिसकी शादी जबरदस्ती शहर के रिपोर्टर आदित्य से करवा दी जाती है। शादी के बाद इमली को पता चलता है कि उनके पति आदित्य पहले से ही शादीशुदा हैं। 

नंबर 3 - गुम है किसी के प्यार में
इस हफ्ते तीसरे नंबर पर है गुम है किसी के प्यार में। इस सीरियल को 7040 इम्प्रेशन मिले हैं। शो में विराट चौहान (नील भट्ट), पत्रलेखा (ऐश्वर्या सिंह) और सई (आयशा सिंह)  के बीच लव ट्राइंगल दिखाया गया है। 

नंबर 4 - कुंडली भाग्य
इस हफ्ते नंबर 4 पर है कुंडली भाग्य। इस सीरियल को 6808 इम्प्रेशन मिले हैं। कुछ महीनों तक टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहा ये शो अब खिसकते हुए चौथे नंबर पर आ गया है। शो में श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर लीड रोल में हैं। 

नंबर 5 - ये रिश्ता क्या कहलाता है
इस हफ्ते टॉप- 5 में नए सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की एंट्री हुई है। इसे 6553 इम्प्रेशन मिले हैं। शो में नायरा की मौत के बाद अब उसी की तरह दिखने वाली एक और लड़की सीरत की एंट्री हुई है। सीरत बॉक्सर है। शो में एक बार फिर सीरत के किरदार में शिवांगी जोशी को देख इसकी टीआरपी में उछाल आया है।