सार

फेमस शो साथ निभाना साथिया का दूसरा सीजन दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। 19 अक्टूबर को ऑन-एयर हुए पहले एपिसोड के बाद से ही शो ने टीआरपी चार्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है। मगर अब शो के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है क्योंकि सिर्फ कोकिलाबेन उर्फ रूपल पटेल (rupal patel) ही नहीं बल्कि अहम और गोपी बहू का किरदार निभाने वाले देवोलीना भट्टचार्जी और मो. नाजिम भी शो छोड़ रहे हैं। खबरों की मानें तो नवंबर से शो की पूरी कहानी भी बदल जाएगी। इतना ही नहीं जल्द ही शो में नजर आ रहा पूरा मोदी परिवार गायब होने वाला है। सूत्रों की मानें तो अगले महीने में सीरियल के ट्रैक में काफी बदलाव होने वाले हैं। 

मुंबई. टीवी का सबसे फेमस शो साथ निभाना साथिया (saath nibhaana saathiya 2) का दूसरा सीजन दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। 19 अक्टूबर को ऑन-एयर हुए पहले एपिसोड के बाद से ही शो ने टीआरपी चार्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है। मगर अब शो के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है क्योंकि सिर्फ कोकिलाबेन उर्फ रूपल पटेल (rupal patel) ही नहीं बल्कि अहम और गोपी बहू का किरदार निभाने वाले देवोलीना भट्टचार्जी (devoleena bhattacharjee) और मो. नाजिम (mohammad nazim) भी शो छोड़ रहे हैं। खबरों की मानें तो नवंबर से शो की पूरी कहानी भी बदल जाएगी।

View post on Instagram
 


स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट में बताया गया है कि रूपल पटेल की ही तरह देवोलीना और नाजिम ने भी कुछ ही एपिसोड के लिए शो साइन किया है। तीनों ही एक्टर नवंबर के बीच में शो को अलविदा कहने वाले हैं जिसके बाद शो को गहना (स्नेहा जैन) और अनंत के किरदारों के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा खबरें हैं शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स फिलहाल रूपल पटेल के किरदार को बढ़ाने की तैयारी में हैं, जिसके लिए बातचीत जारी है। रूपल ने महज 20 एपिसोड के लिए ही शो साइन किया था। 


इतना ही नहीं जल्द ही शो में नजर आ रहा पूरा मोदी परिवार गायब होने वाला है। सूत्रों की मानें तो अगले महीने में सीरियल के ट्रैक में काफी बदलाव होने वाले हैं। इन बदलावों को ध्यान में रखते हुए पूरे मोदी परिवार को कहानी से हटा दिया जाएगा। मोदी परिवार के जाने के बाद केवल गहना की कहानी पर फोकस किया जाएगा। जल्द ही गहना की शादी देसाई परिवार में होने वाली है, जिसके बाद उनके नए सफर की शुरुआत होगी। 


बीएआरसी की टीआरपी रिपोर्ट में इस हफ्ते साथ निभाना साथिया 2 शो ने तीसरा स्थान हासिल किया है। पहले नंबर पर अनुपमा शो लगातार दो हफ्तों से बना हुआ है वहीं दूसरे नंबर पर कुंडली भाग्य ने जगह बनाई है। साथ निभाना साथिया 2 के बाद चौथे नंबर पर कुमकुम भाग्य ने जगह बनाई है। हाल ही में शुरू हुए शो गुम है किसी के प्यार में ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांचवां स्थान हासिल किया है।