सलमान खान के टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 13 वें सीजन में भी हर सीजन की तरह कंटेस्टेंट्स के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इन दिनों शो में 'वीकेंड का वॉर' चल रहा है। ऐसे में घर से बाहर जाने वाले कंटेस्टेंट को टास्क दिया गया, जो भी इस टास्क को जीतेगा वो घर से बाहर नहीं जाएगा।

मुंबई. सलमान खान के टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 13 वें सीजन में भी हर सीजन की तरह कंटेस्टेंट्स के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इन दिनों शो में 'वीकेंड का वॉर' चल रहा है। ऐसे में घर से बाहर जाने वाले कंटेस्टेंट को टास्क दिया गया, जो भी इस टास्क को जीतेगा वो घर से बाहर नहीं जाएगा। तो सभी जीतने की कोशिश में लग जाते हैं और लड़कियां अपनी मनपसंद टीम को बचाने की कोशिश करती हैं। ऐसे में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई होती है और गुस्से में एक-दूसरे को लेकर पर्सनल कमेंट्स भी कर देते हैं। ऐसा ही कुछ शो के 15वें एपिसोड में देखने के लिए मिली। 

सिद्धार्थ डे ने आरती सिंह पर किया भद्दा कमेंट

दरअसल, टास्क के दौरान आरती सिंह सिद्धार्थ डे का हाथ छुड़वाने के लिए उनपर मिर्ची से लेकर सर्फ तक कई चीजें डालती हैं। गुस्से में सिद्धार्थ डे आरती के बारे में अपमानजनक कमेंट कर देते हैं, जिसपर आरती काफी गुस्सा हो जाती है। आरती सिद्धार्थ डे पर हाथ उठाने की धमकी देते हुए कहती हैं कि उनके भाई ने कहा था कि जो बदतमीजी करे उसका मुंह तोड़ देना हम भर देंगे 2 करोड़ रुपये का फाइन। गोविंदा की भांजी पर सिद्धार्थ डे का भद्दा कमेंट करने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला बोले- 'तेरा मुंह तोड़ दूंगा।' 

Scroll to load tweet…

सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाई लताड़

सिद्धार्थ डे का आरती पर पर्सनल कमेंट करना सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। इसके चलते वे ट्विटर पर कमेंट्स कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि नेशनल टेलीविजन पर एक लड़की के साथ गलत व्यवहार करने के लिए डे को शो से बाहर कर देना चाहिए। वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'एक नंबर का बेकार इंसान है। उन्हें 'बिग बॉस' के घर से बाहर निकाल देना चाहिए।' वहीं, कुछ यजर्स सिद्धार्थ डे को घटिया बता रहे हैं।

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…