सलमान खान के शो बिग बॉस 14 के सेट से एक बुरी खबर सामने आ रही है। शो की टैलेंट मैनेटर पस्ता धाकड़ की एक एक्सीडेंट में मौत हो गई है। पिस्ता धाकड़ का एक्सिडेंट बिग बॉस के सेट के ठीक बाहर हुआ है। पिस्ता शो को बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी एंडमोल शाइन इंडिया में काम करती थीं। सूत्रों की मानें तो बीते दिन वीकेंड के वार की शूटिंग की जा रही थी। इस दौरान सलमान खान भी सेट पर मौजूद थे। शूटिंग खत्म होने के बाद पिस्ता अपनी असिस्टेंट के साथ एक्टिवा पर अपने घर के निकली थीं। रात को अंधेरा होने की वजह से उनकी स्कूटी स्लिप होकर एक गड्ढ़े में जा गिरी और उनकी मौत हो गई।
मुंबई. सलमान खान (salman khan) का सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) इन दिनों अपने ट्वीस्ट और टर्न के लिए खासी पॉपुलैरिटी बंटोर रहा है। घर में रह रहे कंटेस्टेंट्स के बीज अब आए दिन गाली-गलौच और लड़ाई-झगड़ा देखने को मिल रहा है। बिग बॉस में होने वाली हर हरकत पर फैंस की पैनी निगाह बनी रहती है। घर में होने वाली घटनाएं कभी फैंस को हंसाती है तो कभी रुला देती है। इसी बीच शो के सेट से एक बुरी खबर सामने आ रही है। शो की टैलेंट मैनेटर पस्ता धाकड़ (pista dhakad) की एक एक्सीडेंट में मौत हो गई है।
पिस्ता धाकड़ का एक्सिडेंट बिग बॉस के सेट के ठीक बाहर हुआ है। पिस्ता शो को बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी एंडमोल शाइन इंडिया में काम करती थीं। सूत्रों की मानें तो बीते दिन वीकेंड के वार की शूटिंग की जा रही थी। इस दौरान सलमान खान भी सेट पर मौजूद थे। वीकेंड का वार की शूटिंग खत्म होने के बाद पिस्ता अपनी असिस्टेंट के साथ एक्टिवा पर अपने घर के निकली थीं। रात को अंधेरा होने की वजह से उनकी स्कूटी स्लिप होकर एक गड्ढ़े में जा गिरी। स्कूटी से गिरी पिस्ता एक वैनिटी वैन के नीचे आ गई। गंभीर रूप से घायल हो चुकी पिस्ता की ऑन द स्पॉट ही मौत हो गई।
बता दें कि पिस्ता बिग बॉस के अलावा खतरों के खिलाड़ी जैसे टीवी रियलिटी शो के लिए भी काम कर चुकी हैं। उनकी मौत से टीवी जगत में शोक की लहर है। वहीं ये दुखद खबर सुनकर शो के फैंस को जोरदार झटका लगा है। बता दें कि आज यानी शनिवार को वीकेंड के वार में सलमान, रुबीना दिलाइक, अभिनव शुक्ला, राखी सावंत और सोनाली फोगाट की क्लास लगाने वाले हैं।
Read Exclusive COVID-19 Coronavirus News updates & information from India and World at Asianet News Hindi.
वर्चुअल बोट रेसिंग खेलें और खुद को चैलेंज करें। खेलने के लिए क्लिक करें
Last Updated Jan 16, 2021, 5:12 PM IST