सार

खबर आ रही है कि बॉलीवुड के साथ ही टीवी इंडस्ट्री पर भी एनसीबी का शिकांजा कसता नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी स्टार्स एबिगैल पांडे और सनम जौहर को एनसीबी ने समन भेजा था। दरअसल, इन दोनों का नाम सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स ऐंगल में सामने आया है, जिसके बाद एनसीबी ने यह कदम उठाया। नच बलिए सहित कई फेमस टीवी शोज का हिस्सा रहे टीवी कपल सनम जौहर और एबिगैल पांडे एनसीबी कार्यालय पहुंचे हैं। 

मुंबई. दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान, करिश्मा प्रकाश, सिमोन खंबाटा सहित अन्य को एनसीबी ने तलब किया है। उन्हें समन भेजकर 3 दिन में पेश होने के लिए कहा है। अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड के साथ ही टीवी इंडस्ट्री पर भी एनसीबी का शिकांजा कसता नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी स्टार्स एबिगैल पांडे (abigail pande) और सनम जौहर (sanam johar ) को एनसीबी (ncb) ने समन भेजा था। दरअसल, इन दोनों का नाम सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स ऐंगल में सामने आया है, जिसके बाद एनसीबी ने यह कदम उठाया। 

View post on Instagram
 


टीवी इंडस्ट्री पर भी शक की सुई 
नच बलिए सहित कई फेमस टीवी शोज का हिस्सा रहे टीवी कपल सनम जौहर और एबिगैल पांडे एनसीबी कार्यालय पहुंचे हैं। यहां दोनों से ड्रग मामले के बारे में सवाल पूछे जा रहे हैं। बुधवार सुबह, एनसीबी द्वारा एबिगैल पांडे और सनम जौहर के घर पर छापा मारा गया। छापेमारी के बाद, इस टीवी कपल को पूछताछ के लिए NCB कार्यालय में बुलाया गया है। एनसीबी द्वारा फिल्म उद्योग में कथित ड्रग रैकेट की जांच शुरू करने के बाद अब बॉलीवुड सेलेब्स के साथ टीवी इंडस्ट्री पर भी शक की सुई घूमती नजर आ रही है। 

View post on Instagram
 


कई सेलेब्स के नाम
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले ने ड्रग्स का एंगल ले लिया है। रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक को गिरफ्तार करने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े और भी कई लोगों से नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की पूछताछ जारी है। बहुत से लोगों ने बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के नाम का खुलासा किया है, जिसमें दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, नम्रता शिरोडकर सहित और भी कई नाम शामिल हैं।

View post on Instagram
 


कौन हैं एबिगैल पांडे
एबिगैल टीवी की हॉट स्टार्स में से एक हैं। वो आए दिन अपनी बोल्ड फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है। एबिगैल  ने हाल ही में सनम से शादी करने का ऐलान किया था। ये जोड़ी रियलिटी शो नच बलिए में भी साथ नजर आई थी।