सब टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta ka ooltah chashmah) में कैमियो रोल कर चुकी एक्ट्रेस आराधना शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में आराधना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बारिश के पानी में भीगते हुए डांस कर रही हैं। 

मुंबई। सब टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta ka ooltah chashmah) में कैमियो रोल कर चुकी एक्ट्रेस आराधना शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में आराधना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बारिश के पानी में भीगते हुए डांस कर रही हैं। इस दौरान आराधना फिल्म मोहरा के गाने 'टिप टिप बरसा पानी' पर जबर्दस्त मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं। आराधना का बोल्ड डांस देखकर लोग सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। 

View post on Instagram

एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- पानी में आग लगा दी। वहीं एक और शख्स ने फायर का इमोजी बनाकर अपने एक्सप्रेशन बयां किए। बता दें कि आराधना शर्मा ने हाल ही में बॉलीवुड में फैले कास्टिंग काउच को लेकर बात की थी। आराधना ने अपना एक्सपीरियंस बताते हुए कहा था कि जब वो करियर के शुरुआती दौर में थीं तो उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। 

आराधना के मुताबिक, कास्टिंग के लिए उन्‍होंने एक शख्‍स से मुलाकात की थी और जब दोनों स्‍क्रिप्‍ट पढ़ रहे थे, तब कास्टिंग डायरेक्‍टर ने उन्‍हें छूने की कोशिश की। इससे वो बेहद असहज हो गई थीं। इसके बाद मैंने उसे धक्‍का दिया और कमरे से बाहर निकल गई। आराधना ने बताया था कि इस घटना का उनके दिलोदिमाग पर बहुत गहरा असर हुआ था। 

आराधना कहती हैं कि इस घटना के बाद मैं लोगों पर यकीन नहीं कर पाती थी। मैं एक कमरे में किसी आदमी के साथ रुक नहीं पाती थी। यहां तक कि मैं पापा के साथ भी नहीं रहती थी। उस वक्त में महज 20 साल की थी। मेरी मां और मैं उस कास्टिंग डायरेक्टर से मिलना चाहते थे लेकिन परिवार के लोगों ने मना कर दिया। बता दें कि आराधना शर्मा 'स्प्लिट्सविला' के अलावा 'अलादीन- नाम तो सुना ही होगा' में सुल्‍ताना का रोल प्ले कर चुकी हैं।