सार

टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अंजलि भाभी का रोल प्ले करने वाली नेहा मेहता को अभी तक 6 महीने की सैलरी नहीं है। उनका कहना है कि वे ये उनकी मेहनत की कमाई है, जो उन्हें मिलती ही चाहिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) इन दिन कुछ ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है। एक बार फिर शो चर्चा में आ गया है। दरअसल, शो में अंजलि भाभी (Anjali Bahbi) का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता (Neha Mehta) ने हाल ही में अपनी एक गुजराती फिल्म की शूटिंग पूरी की है और इसी दौरान उन्होंने इंटरव्यू में तारक मेहता शो में अपनी बची सैलरी को लेकर बात की। उन्होंने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें शो छोड़े 2 साल हो गए है, लेकिन उन्हें अभी तक उन्हें 6 महीने की सैलरी नहीं मिली है। उन्होंने इसके लिए कई बार मेकर्स को कॉल भी किया, फिर भी कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा - यह मेरी मेहनत की कमाई, जो मैं छोड़ने वाल नहीं हूं।


नेहा मेहता ने 12 साल किया तारक मेहता में काम
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नेहा मेहता ने करीब 12 साल काम किया। 2020 में उन्होंने शो छोड़ दिया था। इसके बाद से उन्हें कोई टीवी शो ऑफर नहीं हुआ। फिलहाल वे गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में बिजी है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में तारक मेहता शो में अपनी बकाया राशि के बारे में बात की। उन्होंने कहा- मैं बहुत सम्मानजनक लाइफ जीती हूं और किसी भी चीज की शिकायत करने में विश्वास नहीं करती। मैंने 2020 में शो छोड़ने से पहले 12 साल तक तारक मेहता में अंजलि के रूप में काम किया। पिछले छह महीने का पैसा पेडिंग है। शो छोड़ने के बाद मैंने अपनी बकाया राशि के लिए कई बार फोन किया। मुझे शिकायत करना पसंद नहीं है, उम्मीद है कि जल्द ही कोई समाधान होगा और मुझे मेरी मेहनत की कमाई मिल जाएगी।


अच्छे ऑफर का इंतजार कर रही- नेहा मेहता
तारक मेहता शो छोड़ने के बाद नेहा मेहता को टीवी का कोई दूसरा शो नहीं मिला है। वो कहती हैं- मैं अच्छे ऑफर्स का इंतजार कर रही हूं। टीवी एक बेहतरीन माध्यम है और इसने मुझे बहुत कुछ दिया है। लेकिन, मैं 12 साल तक अभिनय करने के तुरंत बाद दूसरे शो में नहीं जाना चाहती थी। मैं इस पर भी ध्यान दे रही हूं। फिलहाल मैं नए कॉन्सेप्ट और अपने प्रोडक्शन हाउस पर काम कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही एक वेब शो पर काम शुरू होगा। उन्होंने कहा- वेब एक बेहतरीन मीडियम है लेकिन ये कभी भी टीवी की जगह नहीं ले सकता। टीवी के फैन्स की संख्या बहुत ज्यादा है और देश में ज्यादातर लोग टीवी देखने बहुत पसंद करते है। आपको बता दें कि शो में नेहा ने शैलेष लोढ़ा की पत्नी का किरदार निभाया था लेकिन अब वे भी शो छोड़ जा चुके हैं। 

 

ये भी पढ़ें

वो हीरोइन जिसकी वजह से आपस में भिड़ गए थे कपूर खानदान के ये बाप-बेटे, एक-दूसरे से करने लगे थे नफरत

इस गंभीर बीमारी का शिकार है कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन की पत्नी, क्या काजोल के भाई को कर रही है डेट?

ये है अक्षय कुमार की रियल बहन अलका भाटिया, जिसने 40 की उम्र में की थी 15 साल बड़े शख्स से शादी

अक्षय कुमार के सिर फोड़ा सम्राट पृथ्वीराज के फ्लॉप होने का ठीकरा, मेकर्स ने लगाए ऐसे-ऐसे आरोप