सार

पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सबसे फेमस किरदार जेठालाल (jethalal) को कहें तो गलत नहीं होगा। वहीं इस रोल को निभाने वाले दिलीप जोशी ने एक इंटरव्यू के दौरान जेठालाल से जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि जेठालाल के एक डायलॉग पर किस तरह बवाल हुआ था, जो उन्होंने दयाबेन के लिए बोला था। विवाद के बाद मेकर्स ने उन्हें वो डायलॉग दोबारा दोहराने से मना कर दिया था। दरअसल, हाल ही में उन्होंने स्टैंड अप कॉमेडियन सौरभ पंत के साथ पॉडकास्ट में भाग लिया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि जेठालाल के लिए एक डायलॉग उन्होंने खुद इंप्रोवाइज किया था, जिसमें वो दयाबेन को पागल औरत कहकर बुलाते थे।

मुंबई. पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (taarak mehta ka ooltah chashmah) के सबसे फेमस किरदार जेठालाल (jethalal) को कहें तो गलत नहीं होगा। वहीं इस रोल को निभाने वाले दिलीप जोशी (dilip joshi) ने एक इंटरव्यू के दौरान जेठालाल से जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि जेठालाल के एक डायलॉग पर किस तरह बवाल हुआ था, जो उन्होंने दयाबेन के लिए बोला था। विवाद के बाद मेकर्स ने उन्हें वो डायलॉग दोबारा दोहराने से मना कर दिया था। दरअसल, हाल ही में उन्होंने स्टैंड अप कॉमेडियन सौरभ पंत के साथ पॉडकास्ट में भाग लिया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि जेठालाल के लिए एक डायलॉग उन्होंने खुद इंप्रोवाइज किया था, जिसमें वो दयाबेन को पागल औरत कहकर बुलाते थे। वहीं इस डायलॉग पर खूब मीम्स बने। इसी डायलॉग की वजह से जबरदस्त विवाद भी खड़ा हो गया था।


उन्होंने बताया- ये जो पागल औरत वाला था वो मैंने इंप्रोवाइज किया था। सेट पर कोई ऐसी सिचुएशन आई थी तो सीन करते-करते मेरे मुंह से निकल गया- ऐ पागल औरत, जिसका मतलब है- क्या कुछ भी बोल रही है रही है, लेकिन बाद में इसे लेकर कोई वूमन लिबरेशन मूवमेंट हो गया और मुझसे कहा गया कि इसे दोबारा कभी ना दोहराएं।


उन्होंने कहा कि ये लाइन सिर्फ हल्के अंदाज में ही बोली गई थी लेकिन कुछ लोगों ने इसका गलत मतलब निकाल लिया। हालांकि वो किसी को नीचा दिखाने जैसा नहीं था लेकिन मुझे लगता है कि कुछ लोगों को ये अच्छा नहीं लगा।


उन्होंने शो को लेकर भी बात की थी। उन्होंने बताया कि शो के लेखकों पर प्रेशर आ रहा है, जिसके चलते शो की क्वालिटी पर असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि हर दिन लेखकों को कुछ नया सब्जेक्ट खोजना पड़ता है। वो भी इंसान ही हैं। मैं ये मानता हूं कि हर एपिसोड उस लेवल का नहीं बनाया जा सकता अगर आप लंबे समय तक ये रोज ही कर रहे हैं तो।