सार

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स का कहना है कि नेहा मेहता ने उनसे मिले बिना शो छोड़ दिया था। उनका यह दावा भी है कि उन्होंने नेहा को फुल एंड फाइनल सेटलमेंट के लिए कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनकी ओर से प्रॉपर जवाब नहीं मिला। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) के प्रोड्यूसर्स से शो में अंजलि मेहता का रोल कर चुकीं नेहा मेहता (Neha Mehta) के दावों को झूठा करार दिया। शो के प्रोडक्शन हाउस नीला फिल्म्स (Neela Films) की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें प्रोड्यूसर्स ने कहा है कि  उन्होंने नेहा से संपर्क करने का प्रयास किया था। लेकिन उन्हें सही रिस्पॉन्स नहीं मिला। 

क्या कहा है मेकर्स ने बयान में

प्रोडक्शन हाउस के बयान में कहा गया है, "हम आर्टिस्ट को अपने परिवार की तरह मानते हैं। हमने नेहा मेहता से कई बार फॉर्मलिटीज पूरी करने के लिए संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन दुर्भाग्य से वे शो से बाहर होने की कागजी कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं हुईं और कंपनी की पॉलिसी के मुताबिक़, हम इसके बिना फुल एंड फाइनल सेटलमेंट नहीं कर सकते।"

कम्युनिकेशन का जवाब देना भी बंद किया

प्रोडक्शन हाउस द्वारा जारी बयान में आगे कहा गया है, "पिछले दो साल से उन्होंने हमारे कम्युनिकेशन का जवाब देना भी बंद कर दिया था और उन्होंने हमसे मिले बिना ही शो छोड़ दिया। काश कि झूठे आरोप लगाने की बजाय उन्होंने हमारे ईमेल्स का जवाब दिया होता। मेकर्स ने उन्हें 12 साल का फेम और करियर दिया है। हम अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर उचित कार्रवाई करेंगे।"

नेहा मेहता ने अपने बयान में क्या कहा था?

नेहा मेहता ने एक बातचीत में कहा था कि वे सार्वजानिक रूप से शिकायत नहीं कर रही हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि 'तारक मेहता...' के मेकर्स उनके बकाया का भुगतान कर देंगे। उनका बयान था, "मैं सम्मानजनक जीवन जीती हूं और कभी किसी तरह की शिकायत करने में यकीन नहीं रखती। मैंने 2020 में 'तारक मेहता...' छोड़ने से पहले इसमें 12 साल तक काम किया। आखिरी 6 महीने का मेरा मेहनताना मिलना बाकी है। शो छोड़ने के बाद मैं उन्हें अपने बकाया के लिए बोल चुकी हूं। मुझे शिकायत करना पसंद नहीं है। उम्मीद है कि जल्दी ही कुछ हल निकलेगा और मुझे मेरी मेहनत का पैसा मिल जाएगा।"

2020 में इस वजह से नेहा ने शो छोड़ा

अंजलि का रोल करने वाली नेहा मेहता ने 2020 में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को अलविदा कह दिया था। बताया जाता है कि मेकर्स के साथ अपने डिफरेंसेस के चलते उन्होंने यह निर्णय लिया था। नेहा के शो छोड़ने के बाद मेकर्स नई अंजलि मेहता के रोल में एक्ट्रेस सुनयना फौजदार को लेकर आए थे।

और पढ़ें...

Shamshera; 'गब्बर सिंह' से 'जगीरा तक' तक 5 सबसे खूंखार डकैत, जो पर्दे पर बने खौफ का दूसरा नाम

Shamshera : ये हैं बॉलीवुड की पहली 5 डकैती फ़िल्में, किसी ने ट्रेंड सेट किया तो कोई ऑस्कर में गई

जब SRK संग सेक्सुअल संबंध के सवाल पर भड़के करन जौहर, पूछा था- अगर मैं कहूं तुम अपने भाई के साथ सोते हो तो?

कार्तिक आर्यन बने इस लग्जरी कार को पाने वाले पहले इंडियन, कीमत इतनी कि सुनकर रह जाएंगे हैरान