सार
उर्फी जावेद (Urfi Javed) हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। इस दौरान उर्फी ब्लैक पैंट और व्हाइट टी-शर्ट में स्पॉट हुईं। अजीबोगरीब ड्रेस पहनने के लिए बदनाम उर्फी जावेद पहली बार साधारण आउटफिट में नजर आईं। इस दौरान उर्फी के हाथ में भगवद्गीता नजर आई। इसके अलावा उर्फी ने जो टी-शर्ट पहनी थी, उस पर साफ शब्दों में लिखा था कि वो जावेद अख्तर की पोती नहीं हैं।
मुंबई। उर्फी जावेद (Urfi Javed) हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। इस दौरान उर्फी ब्लैक पैंट और व्हाइट टी-शर्ट में स्पॉट हुईं। अजीबोगरीब ड्रेस पहनने के लिए बदनाम उर्फी जावेद पहली बार साधारण आउटफिट में नजर आईं। इस दौरान उर्फी के हाथ में भगवद्गीता नजर आई। इसके अलावा उर्फी ने जो टी-शर्ट पहनी थी, उस पर साफ शब्दों में लिखा था कि वो जावेद अख्तर की पोती नहीं हैं। बता दें कि उर्फी जावेद को लेकर कई बार ऐसी अफवाहें उड़ चुकी हैं कि वो गीतकार और शायर जावेद अख्तर की पोती हैं। इस बात को लेकर जावेद अख्तर की पत्नी शबाना आजमी की टीम ने बयान जारी करते हुए बताया था कि उर्फी और उनके परिवार का कोई रिश्ता नहीं है।
शबाना आजमी (Shabana Azmi) की ओर से कहा गया था कि ये किसी व्यक्ति की शरारत है, जिसने सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करके जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की है। बता दें कि जावेद अख्तर की दो पोतियां हैं, शाक्या अख्तर और अकीरा अख्तर। ये दोनों ही फिल्ममेकर और एक्टर फरहान अख्तर की बेटियां हैं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ट्विटर पर निदा नामक सोशल मीडिया यूजर ने एक ट्वीट किया। निदा ने उर्फी की बिकिनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- कोई जावेद अख़्तर जी से पूछो ना...इस्लाम में ये नंगापन अलाऊ है कि नहीं..? इस ट्वीट को ही रिट्वीट करते हुए उर्फी जावेद ने ट्रोलर को करारा जवाब दिया था। उर्फी जावेद ने जवाब में लिखा- मैं जावेद अख्तर की पोती नहीं हूं। मेरी च्वॉइस मेरी अपनी है, मेरे दादा की इच्छाओं पर नहीं, चाहें वो जो भी हो। इस्लाम में तो सोशल मीडिया पर भी होना अलाऊ नहीं है, तो प्लीज अपनी आईडी तुरंत डिलीट करो। मैं इस्लाम फॉलो नहीं करती, लेकिन तुम करती हो।
मर्द करें नजरों का पर्दा :
उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने हाल ही में कट्टरपंथियों पर निशाना साधते हुए एक वीडियो शेयर किया था। उर्फी जावेद (Urfi Javed) कहती हैं- उन सभी मुस्लिम कट्टरपंथियों को बता दूं, जो मेरी फोटोज पर लगातार कमेंट करते हुए कहते हैं कि मैं इस्लाम के नाम पर धब्बा हूं। मेरे खिलाफ फतवा जारी कर देना चाहिए। मेरे कपड़े ठीक नहीं हैं, वगैरह..वगैरह। क्या आप जानते हैं कि कुरान में ये कहीं नहीं लिखा है कि आप एक औरत को जबरदस्ती पर्दा कराओ। हां, ये जरूर लिखा है कि एक औरत को पर्दा करना चाहिए, लेकिन ये कतई नहीं लिखा कि अगर वो पर्दा नहीं कर रही तो उस पर गालियों की बौछार कर दो। उसको इतना शर्मिंदा करो कि वो खुद ही पर्दे में आ जाए। आप जाकर फिर से कुरान पढ़ो। लेकिन कुरान में ये जरूर लिखा है कि मर्दों को नजरों का पर्दा करना चाहिए।
ये भी पढ़ें :
Hrithik Roshan Birthday: बचपन में थी 1 गंभीर बीमारी, महज 6 साल की उम्र में रखा था सिल्वर स्क्रीन पर कदम