सार
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का काम इस महीने में पूरा हो जायेगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट मई के लास्ट में जारी हो सकता है।
लखनऊ: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट की डेट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट मई के आखिरी तक आने की संभावना है। बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन अभी भी जारी है जो कि बहुत जल्दी ही पूरा होने वाला है। जिसके बाद रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया जायेगा। बता दें कि बोर्ड की तरफ से अबी तक कोई भी ऑफिशियल डेट नहीं बताई गई है कि किस दिन रिजल्ट आयेगा।
दो करोड़ 63 लाख कॉपियों का हुआ मूल्यांकन
इस बार गैरतलब है कि करीब दो करोड़ 63 लाख कॉपियों का मूल्यांकन किया गया है। बता दें कि यूपी बोर्ड की कॉपियों की चेकिंग के लिए प्रदेश भर में 271 केंद्र बनाए गए थे. पहली बार यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की जांच की मॉनिटरिंग CCTV कैमरे लगा के की गई है।
यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 47 लाख से ज़्यादा छात्र
हालांकि, इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में लगभग 47 लाख क्षात्रों ने हिस्सा लिया है। इस बार बोर्ड छाक्षों की हैंड राइंटिंग पर रिर्माक्स भी देगा। आइए आपको समझाते हैं, मान लीजिए किसी छात्र को 55 नम्बर मिलते हैं, तो उस छात्र को 1 बोनस नमबर दिया जायेगा। अगर किसी स्टूडेंट की कॉपी में हैंडराइटिंग अच्छी होगी तो कॉपी में Good hand Writing का रिर्माक भी दिया जाएगा। बता दें कि सबसे ज़्यादा संख्या में शामिल होने वाले छात्रों की वजह से यूपी बोर्ड सबसे बड़ा बोर्ड है।
इस बार की बोर्ड परीक्षा कोरोनाी के नियम के मुताबिक हुई थी
पिछले दो साल से कोरोना की वजह से पूरे देश में सबसे कुछ पटरी से उतर गया था। इसमे बच्चों के स्कूल से लेकर कॉलेज तक सब प्रभावित हुआ था। लेकिन कहते हैं कि बुरे वक्त के बाद अच्छा वक्त भी आता है और फिर सब धीरे-धीरे सही होने लगा। जिसके बाद अबकी यूपी बोर्ड की परीक्षा कोरोना के दिशानिर्देश के साथ मार्च-अप्रैल में आयोजित की गई थी। बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी करेगा।
सिद्धार्थनगर: पुलिस द्वारा बेटे को ले जाने का विरोध कर रही थी मां, गोली लगने से महिला की हुई मौत