सार
क्रूज पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, त्रिपुरा के विप्लव देव, गोवा के डॉ. प्रमोद सावंत, हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल प्रदेश के जयराम ठाकुर, कर्नाटक के विश्वराज बोम्मई, असम के हेमंता विश्वा शर्मा, गुजरात के भूपेंद्र भाई पटेल, अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन विशेन सिंह होंगे।
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार शाम को रविदास घाट से राजघाट तक गंगा में विहार करेंगे। क्रूज पर उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के अलावा 11 प्रदेशों के मुख्यमंत्री और नौ प्रदेशों के उप मुख्यमंत्री होंगे। क्रूज पर पीएम के साथ सभी काशी के घाटों की अनोखी छटा निहारेंगे। क्रूज पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, त्रिपुरा के विप्लव देव, गोवा के डॉ. प्रमोद सावंत, हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल प्रदेश के जयराम ठाकुर, कर्नाटक के विश्वराज बोम्मई, असम के हेमंता विश्वा शर्मा, गुजरात के भूपेंद्र भाई पटेल, अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन विशेन सिंह होंगे।
वहीं, गोवा के उप मुख्यमंत्री मनोहर अर्गोनकर, चंद्रकांत कावेलकर, बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, रेनू देवी, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेशचंद शर्मा, नागालैंड के उप मुख्यमंत्री यथंगो पट्टन, त्रिपुरा के उप मुख्यमंत्री जिष्णु देव शर्मा, अरुणाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री चोनामीन होंगे। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री योगी केशव प्रसाद मौर्य रविवार को काशी पहुंच गये। पीएम इन्हीं मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री के साथ 14 दिसंबर को बरेका के प्रशासनिक भवन के कीर्ति कक्ष में बैठक करेंगे।
रविवार को वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि हजारों वर्ष पहले मां गंगा की कामना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा करने का काम किया है।
PM ने मां गंगा की इच्छा को किया पूरा: CM योगी
सीएम योगी ने कहा कि मां गंगा ने हजारों वर्ष पहले याचना की थी कि मैं मणिकर्णिका में ही उलझकर ना रहूं, मैं शिव का सानिध्य प्राप्त करूं। उस वक्त बाबा भैरव नाथ ने उन्हें बोला था कि इस सानिध्य के कारण बाबा विश्वनाथ की साधना में विघ्न ना पैदा हो। बाबा कालभैरव इसका आश्वासन चाहते थे। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से मां गंगा को बाबा का सानिध्य प्राप्त हो गया है। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में कहा था कि मुझे गंगा मइया ने बुलाया है, तो शायद मां गंगा ये महान कार्य उनके माध्यम से कराना चाहती थीं।
हजारों साल बाद विश्वनाथ धाम का होने जा रहा लोकार्पण
उन्होंने कहा कि 1000 वर्ष के बाद काशी में बाबा विश्वनाथ का ये पावन मंदिर एक नये धाम के रूप में देश और दुनिया के सामने आ रहा है। देश के प्रधानमंत्री के कर कमलों से उन्ही की परिकल्पना के अनुरूप, उन्हीं के मार्गदशन में तथा उन्ही की प्रेरणा से काशी विश्वनाथ धाम पूर्ण होकर कल लोकार्पित होगा। बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद और कृपा से एक तय समय सीमा के अंर्तगत काशी को वैश्विक पहचान देने के लिये तैयार हो चुका है। PM मोदी आज करेंगे काशी विश्वनाथ धाम का भव्य लाकर्पण, जानें पूरा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने बताया कि लगभग 100 वर्ष पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 1916 में बीएचयू के उद्घाटन कार्यक्रम में आये थे। उस वक्त यहां की गलियों और दुर्व्यवस्था पर उन्होंने टिप्पणी की थी, मगर बीते 100 साल में भी उनकी उस टिप्पणी पर किसी का ध्यान नहीं गया था। 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी आये थे, उस वक्त उनके मुख से निकले शब्द कि मुझे तो गंगा मइया ने बुलाया है, आज सच साबित हो रहा है। पीएम को मां गंगा ने ही बुलाया था।