सार

यूपी के लखीमपुर खीरी में मंगलवार को एक गन्ने के खेत से 18 वर्षीय इंटर की छात्रा की गला कटा शव मिलने से हड़कंप मच गया। मेडिकल जांच में पता चला कि छात्रा की हत्या करने से पहले उसके साथ रेप किया गया था। मामले में काल डिटेल के आधार पर पुलिस ने दिलशाद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया। सीएम योगी ने आरोपी के खिलाफ NSA लगाने का आदेश दिया है। 


लखीमपुर खीरी(Uttar Pradesh).  यूपी के लखीमपुर खीरी में मंगलवार को एक गन्ने के खेत से 18 वर्षीय इंटर की छात्रा की गला कटा शव मिलने से हड़कंप मच गया। मेडिकल जांच में पता चला कि छात्रा की हत्या करने से पहले उसके साथ रेप किया गया था। मामले में काल डिटेल के आधार पर पुलिस ने दिलशाद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दिलशाद ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पूरी घटना के बारे में पुलिस को बताया है। इस सनसनीखेज और हैवानियत भरे कृत्य को जिसने भी सुना वह स्तब्ध रह गया। उधर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी की इस घटना का संज्ञान लेते हुए दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अपराधियों के खिलाफ NSA के तहत भी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

घटना लखीमपुर खीरी के नीमगांव थाना क्षेत्र के धवलपुर गांव की है। मंगलवार सुबह 18 वर्षीय इंटर की छात्रा का गला कटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि छात्रा सोमवार दोपहर को अपने घर से इंटर का फॉर्म ऑनलाइन कराने के लिए निकली थी। लेकिन वह देर रात तक घर वापस नहीं आई। परिजनों ने उसको खोजने का काफी प्रयास किया। काफी खोजबीन के बाद मंगलवार की सुबह गन्ने के खेत से छात्रा का शव मिला. उसके गले में किसी धारदार हथियार से काटने के निशान था।

काल डिटेल से हुआ आरोपी पर शक 
पुलिस के अनुसार 25 अगस्त को मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने जांच की तो दिलशाद नाम के शख्स का नाम सामने आया। पता चला कि मृतका और दिलशाद के बीच कई महीनों से मोबाइल पर बातचीत होती थी। यही नहीं घटना से एक दिन पहले 13 बार मोबाइल फोन पर दोनों में बातचीत हुई। पुलिस ने संदेह के आधार पर दिलशाद को पूछताछ के लिए बुलाया। इस दौरान दिलशाद ने घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि वह चमन टेलर्स, कस्बा बेहजम में सिलाई का काम करता है। वहीं पर छात्रा कपड़े सिलाने के लिए आती थी। परिचय के बाद दोनों में मोबाइल से बातचीत होने लगी। 24 अगस्त को छात्रा बेहजम आई थी, उसने उसका पीछा किया और जब वह वापस अपने गांव जाने लगी तो एकांत पाकर उसने बात की। उसने बताया कि एकांत में बैठक हम बात करे थे। बात ही बात में अचानक मुझे गुस्सा आया और खरौचा तालाब में उसके साथ गलत काम कर उसका गला चाकू से रेतकर हत्या कर दी।

CM योगी ने 5 लाख की आर्थिक मदद का किया ऐलान
सीएम योगी ने शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। सीएम ने कहा कि प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर अपराधियों को यथाशीघ्र सजा दिलाई जाए। इसके आलावा सीएम योगी ने मामले में लखीमपुर पुलिस को सख्त कार्रवाई करते हुए NSA लगाने का निर्देश दिया है।