सार
पहले मेला क्षेत्र में लगने वाले हेलोजन की वजह से बिजली की खपत ज्यादा होती थी। इसलिए इस साल पूरी तरह से एलईडी फिटिंग रहेगी। इमरजेंसी सेवाओं के लिए 24 घंटे आपूर्ति की जाएगी। जबकि रात में स्ट्रीट लाइट जलेगी। इससे करीब दो करोड़ रुपये की बचत होगी।
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) । माघ मेला 2020 को लेकर इस बार पावर कारपोरेशन खास इंतजाम कर रहा है। पहली जनवरी 2020 से पूरे मेला क्षेत्र में आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी। मेले में इस बार करीब चार करोड़ रुपये की बिजली खर्च होगी। इसके लिए मेला प्रशासन विभिन्न पॉवर प्लांटों से 9 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदेगा।
-पहली बार 22 अस्थायी बिजली उपकेंद्र की व्यवस्था।
-100 केवीए क्षमता वाले लगेंगे 28 ट्रांसफार्मर।
-325 किमी एलटी लाइन और 35 एचटी लाइन दौड़ाई गई है।
-मेला क्षेत्र में 13 हजार एलईडी फिटिंग लगेगी।
-प्रमुख चौराहों पर 50 हाईमास्ट लगाए जा रहे हैं।
-सरकुलेटिंग एरिया में 20 हाईमास्ट और ढाई हजार एलईडी फिटिंग होंगी।
-पूरे मेला क्षेत्र में 100 केवीए क्षमता वाले 28 ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं।
दो करोड़ रुपये की बिजली होगी बचत
पहले मेला क्षेत्र में लगने वाले हेलोजन की वजह से बिजली की खपत ज्यादा होती थी। इसलिए इस साल पूरी तरह से एलईडी फिटिंग रहेगी। इमरजेंसी सेवाओं के लिए 24 घंटे आपूर्ति की जाएगी। जबकि रात में स्ट्रीट लाइट जलेगी। इससे करीब दो करोड़ रुपये की बचत होगी।
(प्रतीकात्मक फोटो)